संवाददाता : साबीर अंसारी की रिपोर्ट
आईबीएन 24 न्यूज बांकी मोगरा : नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र के वार्ड क्र 4 से कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार के रुप में राकेश अग्रवाल मजबूत दावेदार हो सकते है,,,, कर रहे हैं । राकेश अग्रवाल लंबे अर्शे से कांग्रेस पार्टी के लिए काम करते आए है, साथ ही आसपास के क्षेत्र में साफ छ्वी बना रखा है, वार्ड के जनता भी राकेश अग्रवाल को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में देखना चाहती है,,,। पार्टी अगर राकेश अग्रवाल को जनता को सेवा करने का मौका देती है तो वें वार्ड क्र 4 से चुनाव लड़ कर विजय हासिल कर सकते हैं ।