
हरदी बाजार (आई.बी.एन -24)मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस एन केशरी ने बताया कि यद्यपि भारत पोलियो मुक्त देष घोषित किया जा चुका है परन्तु पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं और जब तक एक भी बच्चा संक्रमित रहेगा सभी देशों में बच्चों को पोलियो संक्रमण होने का खतरा रहेगा। इस लिए पोलियो वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा बनाए रखने तथा भारत को पोलियोमुक्त स्थिती को बनाए रखने के लिए 03 मार्च 2024 को पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिन यानि आज 03 मार्च 2024 को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को निर्धारित पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलायी जावेगी।
वहीं दूसरे व तीसरे दिन 4 एवं 5 मार्च 2024 को टीम के सदस्यों के माध्यम से घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाया जाएगा।पल्स पोलियो अभियान पूरे भारत मे देश के सभी राज्य गांव शहर हर जगह यह पोलियो कार्यक्रम अभियान सम्पन्न किया गया,वही कोरबा जिला के गंगदेई ग्राम में 2 मार्च को प्राथमिक शाला की शिक्षिका शशि कैवर्त्य,आँगनबाडी,तथा स्वस्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओ के द्वारा स्कूल के बच्चों से रैली व पोलियो के नारे लगाकर 3 मार्च रविवार को 0-5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाकर पोलियो कार्यक्रम सफल बनाया गया|