कोरबा (आई.बी.एन- 24)कोरबा विकास खंड अंर्तगत अभिलाषा महिला संकुल संगठन अजगरबहार में आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत समृद्धि दिवस का आयोजन किया गया,
जिसमें समूह निर्मित उत्पाद स्टाल, आजीविका संवर्धन के तहत सामुदायिक कैडरो और लखपति दीदीयो को सम्मानित एवम अनुभव साझा किया गया, वित्तिय समावेशन, बीमा, बैंक लोन, डिजिटल मार्केटिंग और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना पर विस्तृत चर्चा किए, जिसमें बीपीएम , स्वास्थ्य विभाग, अन्य विभाग, ग्राम पंचायत अजगरबहार सरपंच, सचिव सम्मानिय नागरिकगण, पीआरपी,संकुल संगठन पदाधिकारी, ग्राम संगठन पदाधिकारी, समूह की सदस्य, व सभी कैडर उपस्थित रहे।