कोरबा (आई.बी.एन -24)– ग्राम पंचायत कनकी तहसील बरपाली थाना उरगा जिला कोरबा में स्थित खसरा न. 1340/2रकबा 1214 हे. भूमि को महंत समाज के द्वारा शम शान के लिए शासन के द्वारा सुरक्षित किया गया था, जिससे हमारे समाज के पूर्वजों द्वारा मिट्टी देते हुये आ रहे है। इस खसरा नंबर में लगभग 30 /40 मठ बना हुआ था, जिससे समाज के लोग चौका आरती एवं पूजा पाठ करत्ते आ रहे थे। सामाजिक लोगों का कहना है की उक्त दस्तवेजों में कांट छाँट किया गया है, और बोला जा रहा है की यह ज़मीन तुम लोगों का नहीं है, कहकर नूतन कुमार ने 4/5 सालों से कब्ज़ा कर लिया है और कहा गया की तुम लोगों के मठों को नुकसान नहीं पहुंचेगा वह ज़मीन सुरक्षित रहेगा कहकर आनन् फानन में दूसरे जगह को शमशान घाट बना दिया गया , दिनांक 25/06/2024 एवं 26/06/2024 को सीमांकन के दौरान समाज के लोगों एवं ग्राम वासियों को पता चला की हमारे पूर्वजों के मठों पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर उखाड़ कर फेंक दिया गया है। जिससे समाज के लोगों को बहुत ही ठेस और आहत पहुंची है, ऐसे घिनौना शर्मनाक घटना को अंजाम देने वाले नूतन कुमार रजवाड़े के ऊपर एफ़ आई दर्ज कर तत्काल क़ानूनी कार्यवाही करने की शिकायत समाज के लोगों ने उरगा थाने में की है यदि जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
Related Articles
Check Also
Close
-
पाली : शालाओं मे जाकर शिक्षको का किया सम्मान।September 6, 2024