
रायपुर (आई.बी.एन -24)छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के रजत महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्योत्सव में देश और प्रदेश के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस बार के राज्योत्सव में 1 से 5 नवंबर तक मुख्य मंच और शिल्पग्राम मंच पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:
– 4 नवंबर को सुश्री पृथा मिश्रा शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगी।
– अन्य कलाकारों में शामिल हैं:
– शास्त्रीय और लोक संगीत:
– सुश्री भुमिसूता मिश्रा (ओडिसी)
– सुश्री आशना दिल्लीवार (कत्थक)
– सुश्री पुष्पा साहू (लोक संगीत)
– श्री महेंद्र चौहान (पंडवानी)
– लोक और शास्त्रीय कलाकार:
– श्री हंशराज रघुवंशी
– श्री आदित्य नारायण
– श्री अंकित तिवारी
– श्री कैलाश खेर
– सुश्री भूमि त्रिवेदी
राज्योत्सव के इस भव्य आयोजन में आप सुश्री पृथा मिश्रा और अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद ले सकते हैं।