कोरबा (आईबीएन 24 न्यूज) आज दिनांक 5/11/23 को पूर्व विधायक बोधराम कंवर द्वारा बांकी मोगरा के वार्ड क्रमांक 65 के बूथ क्रमांक 88 में ली गई बूथ बैठक जहां वरिष्ट कांग्रेसी नेता (कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष) प्रदीप अग्रवाल, मनीराम देवांगन, पूर्व पार्षद श्विनोद दास महंत, दिलीप नागरे, राकेश अग्रवाल, किशन सागर, राजू विश्वकर्मा एवं बूथ अध्यक्ष साबीर अंसारी के उपस्थित रहे, बैठक में,, पूर्व विधायक बोध राम कंवर ने कांग्रेस के प्रत्यासी पुरषोत्तम कंवर के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने के बारे में दिसा निर्देश एवं सुझाव दिए।
Check Also
Close
-
पाली : शालाओं मे जाकर शिक्षको का किया सम्मान।September 6, 2024