क्राइम

कुधरी पारा 15 वार्ड से निर्दली पार्षद लड़ेंगे साबीर अंसारी, दल बल के साथ पहुंचे नामांकन डालने… देखे पूरी खबर।

बांकी मोगरा(आईबीएन 24 ): नगर पालिका परिषद बाकी मोगरा में चुनाव का नशा सरगर्मी से चढ़ा हुआ है, नगर पालिका के 30 वार्डो से पार्षद प्रत्याशीयो के लिए अब नामांकन करने पहुंच रहे जहां हो रही अच्छी खासी भीड़।

आज दिनांक 27/01/25 सोमवार को क्षेत्र बाकी मोगरा के वार्ड क्रमांक 15 कुधरी पारा से निर्दली पार्षद प्रत्याशी के लिए सैकड़ों समर्थको के साथ नामांकन डालने पहुंचे साबीर अंसारी, बड़ा मजमा देख पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को गेट पर ही रोक दिया गया और उनके द्वारा जानकारी दी गई कि प्रोटोकॉल है की अंदर सिर्फ प्रत्याशी और प्रस्तावक ही जा सकते है, नियम का पालन करते हुए अंसारी जी अपने प्रस्तावकों के साथ अंदर प्रवेश कर नामांकन डाला।

परिचय …..। साबीर अंसारी पिछले 15 वर्षों से कांग्रेस से जुड़ कर पार्टी के हित में निस्वार्थ भाव से एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कार्य किए है, ये कांग्रेस से कई पदों के कार्यभार को सम्हाल चुके है, साथ ही क्षेत्र बाकी मोगरा के जमीनी स्तर से जुड़े होने के और अपनी सामाजिक भूमिका निभाने के वजह से है हमेशा सुर्खियों में रहते है, सभी के सुख दुख में सदैव सहयोग देने और सामाजिक कार्यक्रमों में सहयोग देते रहे है, अपनी इन्हीं आचरणों के वजह से क्षेत्र में साफ छवि और सरल स्वभाव बनाए हुए है।

वार्ड 15 के आरक्षण में सामान्य सीट आने के बाद साबीर अंसारी के द्वारा अपने समर्थकों के कहने पर अपने पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से टिकट की मांग की गई थी, और अपने इतने लंबे अर्शे के बाद मौका मिलने पर वार्ड के पार्षद पद के प्रत्याशी के हकदार भी थे अगर पार्टी के आला कमान प्रत्याशी के लिए इनको चुनती तो कांग्रेस की जीत पक्की थी,, पर आला कमान ने पार्टी से टिकट नहीं दी, इस बात की चर्चा आम होते ही वार्डवासीयो ने इनको निर्दली चुनाव लड़ने का सुझाव देते हुए चुनाव लड़ने को तैयार होने को कहा,, जिसके बाद वार्ड के सम्माननीय मतदाताओं और समर्थकों के साथ निर्दली पार्षद प्रत्याशी के लिए नामांकन भर दिया।

विजयी होने के बाद अपने वार्ड के विकास के लिए हर समर्थक प्रयत्न कर वार्ड को विकास की ओर ले जाने का प्रयत्न करेंगे, साथ ही मुहल्ले के बिगड़े व्यवस्था को सुधारने का लक्ष्य, सड़क, नाली का सुधार, सफाई पर कड़ाई, भवन निर्माण जैसे और भी वार्ड के सभी जनताओं जो अब तक जिन सुविधाओ से वंचित है उनको पूर्ण करने का लक्ष्य रखते है।

साबीर अंसारी का निर्दली प्रत्याशी के नामांकन करने में मुख्य रूप से समर्थन दिया , फिरोज गांधी, जाहिद अंसारी, दिनेश (डीके), संतोष दास, दिनेश, नवीन उपाध्याय, अजय देवांगन, बौना, सागर, धनेश कर्ष, बूटू, सदन, रतन, ननकी, मेड़ू, छोटू, रिंकू महंत, विशाल महंत, शाहिद अंसारी, मजहर, मेराज खान, उमेश पटेल, अल्ताफ, अप्पू, पिंटू साहू, चिंटू साहू, राजेश साहू, प्रकाश साहू, स्माइल गांधी, कुंगा, मोहन, नानू, अजय सिंह, डब्लू, खालिक, अमन, शिव कर्ष, चंदन, डब्बू, छोटू केवट, सूफी, गोदो, जाहिद चाचा, रिजवान, मन्नान, पूनम, सारिका, शहजादी, राबिया, पिंकी, आशीष जायसवाल, मनीष, नसीम, बगीरा, पिंटू, हरि, टेढ़ू , विजय डिसेना, लक्ष्मी, अजय सिंह, दिनेश, राजा उपाध्याय, अनुज पाठक, खालिक अंसारी, अकरम, राजू, साथ ही समस्त महिलाएं व वार्डवासियों ने आपनि सहमति दी ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!