WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
madhaypradeshक्राइमछत्तीसगढ़

चोरी के मोटर सायकल समेत 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

विकास शर्मा की रिपोर्ट

जांजगीर-चाम्पा पुलिस

*दिनांक 21.03.2024*

 

चोरी के मोटर सायकल समेत 02 आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ।

 

 

एंकर : मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिवनारायण सोनी निवासी वार्ड नं 19 जांजगीर जो दिनांक 08.03.2024 को ग्राम पीथमपुर मंदिर दर्शन करने गया था जिसके द्वारा मोटर सायकल हिरो सलेन्डर प्लस क्रमांक CG-11-AM-5835 को मंदिर के आस-पास खड़ा किया था जिसको कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था कि रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 199/2024 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

इसी प्रकार प्रार्थी दिलीप कुमार बरेठ निवासी तिलाई थाना जांजगीर जो दिनांक 08.03.24 को सेंधवार महादेव मंदिर जांजगीर दर्शन करने गया था जिसके द्वारा मोटर सायकल हिरो स्प्लेन्डर प्लस क्रमांक CG-11-AM- 3040 को मंदिर के आस पास खड़ा किया था जिसको कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्व थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 186/2024 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी एवं चोरी गयें मोटर सायकल की लगातार पतासाजी की जा रही थी इसी दौरान मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति चोरी का मोटर सायकल बेचने के फिराक में सम्राट ढाबा बनारी तरफ घुम रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना जांजगीर पुलिस द्वारा आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा* जिसको हिरासत में लेकर उपरोक्त चोरी के घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपियों के मेमोरेण्डम लिया गया बताया कि ग्राम पीथमपुर में मंदिर के पास से मोटर सायकल हिरो स्प्लेन्डर प्लस क्रमांक CG-11-AM- 5835 को एवं जांजगीर मंदिर के पास से हिरो स्प्लेन्डर प्लस क्रमांक CG-11- AM-3040 तथा जैजैपुर क्षेत्र से काला रंग का एचएफ डिलक्स क्रमांक CG-11-AT- 9285 को चोरी करना बतायें।

 

आरोपी (01) ओमकार किरण निवासी घनवा थाना जांजगीर (02) दुर्गेश कुमार खरे निवासी दररी थाना पामगढ़ के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 21.03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. प्रविण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर सउनि बलवंत धृतलहरे प्रआर राजकुमार चन्द्रा, रमेश त्रिपाठी, आर. ईश्वरी साहू, नितिश विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!