17 लाख रूपये का अवैध रूप से रखे फटाखे जप्त सायबर सेल टीम की कार्यवाही
आरोपी के कब्जे से 170 कार्टून विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमती 17,00,000/₹ बरामद
विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगिर चांपा पुलिस
दिनांक 29.10.2023
17 लाख रूपये का अवैध रूप से रखे फटाखे जप्त सायबर सेल टीम की कार्यवाही
आरोपी
किशोर कुमार गुप्ता उम्र 67 वर्ष निवासी अकलतरा थाना अकलतरा
आरोपी के कब्जे से 170 कार्टून विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमती 17,00,000/₹ बरामद
आरोपी के विरुद्ध धारा 9 (ख) विस्फोटक एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
my
दिनांक 28.10.2023 को सायबर सेल/थाना अकलतरा को मुखबीर सूचना मिला की थाना अकलतरा क्षेत्र में किशोर कुमार गुप्ता द्वारा अपने किराना दुकान गोदाम में अवैध रूप से भारी मात्रा में फटाखे भंडारण कर रखा है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जिसके कब्जे से 170 कार्टून विभिन्न प्रकार के फटाखा कीमती 17 लाख रुपया गवाहों के समक्ष बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध अकलतरा में अपराध क्रमांक 553/23 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी, सायबर टीम उप निरीक्षक पारस पटेल, ASI मुकेश पाण्डेय,प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, जीवीबलबीर सिंह,आरक्षक गिरीश कश्यप, रोहित क़हरा एवं थाना प्रभारी अकलतरा से उप निरी. बाबूलाल कोसरिया, महिला प्रधान आर अनिता पाटले का सराहनीय योगदान रहा।