
कोरबा (आईबीएन-24) हनुमान जन्मोत्सव पर बांकी मोगरा मुख्य चौक पर धूमधाम से मनाया गया भव्य शोभा यात्रा जिसमे बांकी मोगरा समेंत घुड देवा, मोंगरा, प्रेमनगर, कुसमुंडा, दर्री, ढेलवा डी, कटाईं आर व आस पास के ग्रामों से रैली व झांकी लेकर शामिल हुए सभी भक्तगण,, जिसमे किशोर वर्ग, युवा वर्ग, पुरुष, महिलाए शामिल रहे।
शोभायात्रा में श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, झांसी की रानी, शिवाजी महाराज, भारत माता की झांकियां समेत अनेक प्रकार के झांकी भी शामिल रहे,जो अपने अपने क्षेत्रों से धमाल, खालसा ग्रुप, शिव तांडव ग्रुप, कर्मा नाच, ओरिसा बाजा व आतिशबाजियो के साथ बांकी मुख्य चौक पहुंचे, व्यापारी गण द्वारा जगह जगह भोग व शरबत का वितरण किया गया, सभी मुख्य बजरंग चौक बांकी मोगरा पहुंच हनुमान जी के मूर्ति पर पुष्प वर्षा कर पुष्प माला पहना कर शोभायात्रा का समापन किया,,,।