WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

विधानसभा क्षेत्र पाली-तानाखार कांग्रेस पार्टी के प्रबल दावेदार गणराज सिंह कंवर को मिल रहा क्षेत्र वाशियों का भरपूर समर्थन।

पाली- तानाखार विधान सभा क्षेत्र में आदिवासी नेता के रूप में गणराज सिंह कंवर को ग्रामीण कर रहे है पसंद।

कोरबा (आई.बी.एन -24) पाली तानाखार विधान सभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्याशी की दावेदार गणराज सिंह कंवर समाज सेवा से जुड़कर लगातार कर रहे है कार्य हाल ही में सातगढ़ कंवर समाज, स्थानीय कंवर समाज, सर्व आदिवासी समाज, शक्तिपीठ कोरबा पाली का सदस्य होकर समाज के उत्थान के लिए जागरूकता कार्यक्रम समाज की बुराईयों को दूर करने का प्रयास किया आदिवासी छात्र – छात्राओं को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु शिक्षा का संचालन करना एवं खेलकूद हेतु प्रेरित किया समाज में रहकर समाज की सदैव निस्वार्थ सेवा ,सन् 1998-2002 तक NSUI में जिला सचिव के रूप में निर्वहन कियास सन् 2005-2010 तक सरपंच प्रतिनिधि के रूप कार्य किया ,सन् 2014-2019 तक जनपद पंचायत पाली की अध्यक्ष पद के रूप में कार्य किया,सन् 2019 – वर्तमान में सभापति जिला पंचायत कोरबा के रूप में कार्य कर रहे है, छ.ग. कांग्रेस इंटक प्रदेश महासचिव के रूप में कार्य कर रहा है एवं ब्लॉक एवं जिला में कांग्रेस पार्टी के सक्रिय सदस्य के रूप में कार्यरत है,

जन- जन के सेवक श्री गणराज सिंह कंवर ने विधानसभा क्षेत्र पाली तानाखार से विधायक प्रत्याशी की दावेदारी की है, उन्होंने अपने दल- बाल के साथ ब्लाक अध्यक्ष श्री यशवंत लाल जी को दावेदारी की आवेदन पत्र सौंपा है, गणराज सिंह कंवर जी बहुत ही मिलनसार व्यक्ति है,विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने शेष रह गए हैं, ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के पदाधिकारी चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं और अपने कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ गांव- गांव का दौरा भी कर रहे हैं,छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे जोर पकड़ रहा है वैसे-वैसे राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच चुनाव लड़ने में दिलचस्पी भी बढ़ती जा रही है, कांग्रेस में तो विधायक की टिकट की दावेदारी को लेकर महिला और पुरुष दावेदार ताल ठोक कर आमने-सामने आ गए हैं, टिकट पाने के लिए दोनों के बीच जोर आजमाइश ऐसी चल रही है कि पार्टी के नेता सोचने पर मजबूर हो गए हैं।

चुनावी अखाड़े में उतरने के इच्छुक कार्यकर्ता अपने पूरे बायोडाटा के साथ कायदे कानूनों और पार्टी की रणनीति की दुहाई दे रहे हैं, स्वच्छ छवि और ईमानदार नेता के रूप में विख्यात श्री गणराज सिंह कंवर को पार्टी टिकट देगी तो अवश्य ही छेत्र का विकाश होगा साथ ही जनताओं की हर सुख दुख में खड़े रहेंगे लंबे समय से राजनीति छेत्र से जुड़े होने का पूरा फायदा विधान सभा छेत्र को मिलेगा, पाली तानाखार विधान सभा छेत्र समस्त कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने ब्लाक अध्यक्ष को आवेदन सौंपा है, पाली तानाखार छेत्र में विधायक प्रत्याशी एवं दावेदारी लगातार जारी है देखा जाए तो पाली तानाखार छेत्र के स्वच्छ छवि के नेतृत्व वाले व्यति गणराज सिंह को पार्टी में टिकट मिलना चाहिए जनता भी चाहती है की अच्छे स्वच्छ छवि के व्यक्ति को टिकट मिले बात जुबान से साफ जनताओ में विश्वास बनाए रखने वाला गणराज सिंह को टिकट मिलने से पाली तानाखार में विकास की लहर बहेगी साथ ही जनता भी खुस रहेगी।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!