WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़स्वास्थय

रक्तदान शहीदों के नाम शहीद दिवस पर युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर दी सच्ची श्रद्धांजलि।

बिलासपुर (आई बी एन 24 न्यूज) एक ओर जहां पूरा देश आज शहीद दिवस पर वीर क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है वही दूसरी तरफ सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ़ द्वारा युवाओं के सहायता से असहाय जरूरत मंद मरीजों के लिए रक्तदान कर विभिन्न ब्लड बैंको में जमा कर वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। ताकि जरूरत पड़ने पर तत्परता के साथ ब्लड उपलब्ध कराया जा सके। समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास ने बताया कि शहीद दिवस पर क्रांतिकारी शहीद जिन्होंने देश के खातिर अपनी बलिदानी देकर अपना पूरा जीवन, प्राण न्यौछावर कर दिया उन बलिदानियों को नमन करते हुए हमने युवाओं के सहयोग से अपना अमूल्य ब्लड एकत्र किए हैं। समिति के उपाध्यक्ष आकाश यादव, कोषाध्यक्ष संदीप यादव,सचिव मनोज कश्यप ने संयुक्त रूप से बताया कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में क्रांतिकारी विचारधारा की अगुवाई करने वाले भगत सिंह,सुखदेव एवं राजगुरु मातृभूमि की स्वाधीनता के लिए हँसते-हँसते बलिदान हो गए थे।

माँ भारती के अनन्य सपूत सरदार भगत सिंह एवं उनके क्रांतिकारी साथियों ने अपनी गतिविधियों एवं तत्पश्चात अपने बलिदान से देश के युवाओं में क्रांति की अलख जगाई।अपनी जन्मभूमि की स्वाधीनता के लिए प्राणों की आहुति देकर सर्वोच्च न्यौछावर करने वाले इन महान राष्ट्रभक्तों को नमन करते हुए आज के रक्तवीर घनश्याम श्रीवास 25वा बार, कैलाश धुरी 15वा बार, शिवदास मानिकपुरी 3रा बार सहित दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किए। सर्व मानव जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति छत्तीसगढ के संचालकगण पप्पू साहू, ओमप्रकाश जयसवाल,कुशाल सोनकर, दुर्गेश साहू, रमेश साहू, मनोज जयसवाल, दुष्यंत साहू, प्रभात सेन, रोशन नेताम सहित सभी युवाओं ने राष्ट्र भक्तो को नमन किया गया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!