रामचरित कथा सुनने श्रद्धांलुओं का उमड़ा भीड़…।
कोरबा/कटघोरा(आई.बी.एन.-24) परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा से ग्राम कापूबहरा जुराली लारीपारा में तीन दिवसीय रामायण का आयोजन किया गया है इस शुभ अवसर पर सभी शद्धालु भक्त एवं बाहर से मानस मण्डली पधार कर भजन कीर्तन मण्डली, भजन कीर्तन कर कथा प्रवचन के माध्यम से ग्राम वासी को मंत्र मुक्त कर दिए बहुत दूर दूर से मानस मण्डली वा कथा वाचक का आडियो विडियो कलाकर आगमन हो रहा है जिसमें हमारे कोरबा जिला के हास्य कलाकार सीजी सिंगर हीरामणी व झकानना माया ह तोर करे तनानना के सुपर स्टार सिंगर गंगा सिंह कंवर, राम कृष्णा कंवर, अजय दास महंत, मिलन सिंग कंवर, लव कुमार पूरे भजन मंडली टीम के साथ आकर मंत्र मुक्त कर दिए 20नवंबर से 23 नवंबर कथा समापन सस्त्रधारा होना है इस मानस गंगा ज्ञान यज्ञ धारा मे नहाकर अपने को धन्य पुण्य की भागी बनाकर सदबुद्धि व बेड़ापार करने का एक सुंदर मौका है यही एक सुनहरा अवसर है,आयोजक कर्ता जोहन लाल पटेल श्री मति जयमत बाई सतीलाल श्री मति किरण बाई चितराम श्री मति गुलापी, गीतलाल श्री मति हेमलता, पूरे मानस परिवार ग्राम वासी कापुबहरा लारीपरा जुराली कटघोरा ज़िला कोरबा छत्तीसगढ़।