छत्तीसगढ़राजनीति

सिरफिरे हैकर से परेशान हो रहे आम जन । मोबाइल हैक कर युवक के परिवार ,मित्र ,रिश्तेदार को अश्लील फोटो वीडियो भेजने का मामला आया सामने । युवक ने पाली थाने में कराया शिकायत दर्ज ।

देश के अलग अलग स्थानों में भी हो रहे है “सिरफिरे हैकर्स” के एसे कई मामले ।

विशेष संवाददाता : दीपक महंत की खास खबर।

कोरबा/पाली (आई बी एन 24 न्यूज) आजकल हर व्यक्ति सोशल मीडिया से कोई न कोई एकाउंट यूजर के रूप में जुड़ा हुआ है चाहे वह वॉट्सएप हो या फेसबुक हो इंस्टाग्राम हो या ट्यूटर इत्यादि । सोशल मीडिया को लोग अनजान लोगो से जुड़ने का जरिया मानते है यहां पर कोई अपनी बात दुनिया के सामने रखता है तो कोई अपनी खुशी या गम जाहिर करता है । किसी की जिंदगी का खूबसूरत लम्हा तस्वीर के रूप में फेसबुक या इंस्टाग्राम पर दिखता है तो कोई अपनी वीडियो या विचार साझा करता है । लेकिन आपके सोशल मीडिया अकाउंट से आपकी दिमागी हालत के साथ साथ अन्य पेशेवर गतिविधियों की भी झलक मिलती है । इसी का फायदा उठाते हुए कुछ सर्किट और सिरफिरे हैकर इसका गलत और अस्लिलता पूर्वक गतिविधियों का उपयोग कर लोगों को अपने जाल में फंसातें है और फसे हुए लोगो का फायदा उठाते हुए उनसे रकम दोहन करते है और या तो उनको ब्लैक मेलिंग कर मोटी रकम की डिमांड करते है ।
इसी तरह का कुछ मामला कोरबा जिले में भी बीच बीच में लोगों के माध्यम से सुनने को मिल रहा है ।

कोरबा जिले के थाना पाली क्षेत्र अन्तर्गत के ग्राम मादन से राहुल वर्मा नाम के युवक की शिकायत पाली थाने पहुंची है जिसमे उसका सोशल अकाउंट हैक कर सिरफिरे हैकर द्वारा गंदी गंदी फोटो और वीडियो पोस्ट उनके परिचितों और रिश्तेदारों को करने लगा जिससे युवक को काफी ज्यादा ठेस पहुंचा और उसने थाने में जाकर शिकयत की ।
इस तरह की घटनाएं जिले में कई बार सुनने को मिलते आ रहे है की किसी का अकाउंट हैक कर उसका फोटो और वीडियो का गलत इस्तेमाल कर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता हैं । सोशल मीडिया में भी एसे कई एप मिल जायेंगे जिसके माध्यम से लोगों को फसा कर रकम वसूला जाता है चाहे फेसबुक , वॉट्सएप हो या कोई अन्य एप इसमें सिरफिरे हैकर्स द्वारा सोशल मीडिया पर डेटिंग ऐप भी चलाया जाता हैं जिसमे लड़कियों और महिलाओं का फोटो इस्तेमाल कर फीमेल से मीटिंग या डेटिंग कराने का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाया जाता है फसे हुए व्यक्ति से उसका फोटो या वीडियो प्राप्त कर उसकी निजता (प्राइवसी) को वायरल कर देंगे कहकर मोटी रकम वसूली करते है ।यह सिरफिरे हैकर्स अलग अलग स्थानों पर अपना साख जमाकर नकरात्मक गतिविधियों को अंजाम देते आ रहे है ।
इन हैकर्स के चंगुल में फसे हुए लोग लोकलाज के डर से इन्हे पैसे देकर इनसे छुटकारा पाने की कोशिश करते है और छवि धूमिल होने के डर से अपने नजदीकी थाने में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं करते । कुछ इसी का फायदा उठाते हैं ये सिरफिरे हैकर्स , तभी आजकल सोशल मीडिया पर इनकी तादात बढ़ती ही जा रही है । किसी तरह की कानूनी कार्यवाही न होने के कारण इनकी साख मजबूत होती जा रही है और ज्यादातर भोले भाले नए युवा पीढ़ी को अलग अलग तकनीकों से अपने जाल में ये फसाने की कोशिश में लगे रहते है । कुछ पीड़ित लोग निजता भंग होने के डर से मीडिया कर्मियों को भी इस संबंध में कुछ नही बताते ।
एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक हो या पूर्व अमरीकी प्रेसिडेंट जब इनके अकाउंट हैक किए जा सकते है तो आम लोगो के सोशल मीडिया अकाउंट कितने सुरक्षित है रिसर्च और रिपोर्ट कह रही है कि किसी की भी सोशल मीडिया अकाउंट की हैकिंग बहुत मुस्किल काम नही भले ही आप कितना भी स्ट्रॉन्ग पासवर्ड क्यों न बना ले ।
मीडिया अकाउंट हैकिंग को लेकर सभी के मन में सवाल और जिज्ञासाएं है. सभी अपने अकाउंट सिस्टम और डिटेल्स सुरक्षित रखना चाहते है लेकिन सावधान रहें । हैकर्स न सिर्फ आपकी तस्वीर का गलत फायदा उठा सकता है बल्कि मोबाइल को हैक कर आपके कॉन्टेक्ट वाले को भी परेशान कर सकता है ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!