आम जगह पर लोगो को भयभीत कर धारदार हथियार नुमा चाकू लहराने वालो को चाम्पा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आम जगह पर लोगो को भयभीत कर धारदार हथियार नुमा चाकू लहराने वालो को चाम्पा पुलिस ने किया गिरफ्तार
विकास शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चाम्पा पुलिस
दिनांक 29.10.2023
आम जगह पर लोगो को भयभीत कर धारदार हथियार नुमा चाकू लहराने वालो को चाम्पा पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी
(01) भरत दास महंत 24 वर्ष सकिन कुआ पारा स्टेशन के पास चाम्पा थाना चांपा
(02) शत्रुहान दास महंत 22 वर्ष सकिन कुआ पारा स्टेशन के पास चाम्पा थाना चांपा
आरोपियों के कब्जे से 02 नग चाकू नुमा हथियार बरामद
आरोपियो के विरूद्ध धारा 25,27आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायायिक रिमांड पर भेजा गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26/10/23 को मुखबिर सूचना मिला की सार्वजनिक जगह पर भरत दास महंत और शत्रुहान दास महंत के द्वारा धारदार हथियार लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है की सूचना पर चांपा पुलिस द्वारा तत्काल जाकर रेड कार्यवाही किया गया।
मैके पर पाया गया की उक्त दोनो आरोपियों द्वारा धार दार चाकू हाथ में लेकर लहरा रहा था, जिसको घेरा बंदी कर पकड़ा और आरोपियों के कब्जे से 02 नग चकुनुमा हथियार बरामद किया गया है।
उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 26.10.23 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में उप निरी विनोद कुमार जटवार , Asi B S लकड़ा आर. नितीन व्दिवेदी, गौरी शंकर राय,रूपनारायण बरेट, पदमराज सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी का सराहनीय योगदान रहा।