कोरबा (आई.बी.एन -24)भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भाजपा जिला विशेष आमंत्रित सदस्य भाजपा मंडल चोटिया प्रभारी कटघोरा विधानसभा क्षेत्र दीपका निवासी आदरणीय श्री संजय शर्मा जी कल हरदी बाजार भू स्थापित ड्राइवरो की समस्या सुने भू स्थापितो ने अपनी समस्या विस्तार से शर्मा जी को अवगत कराया सदस्यो ने बताया कि हम सभी ड्राइवर को गेवरा, दीपका कुसमुंडा यहां आए हुए कंपनी हाई पावर कमेटी का दर नहीं दिया जाता कंपनी यहां के लोगों को प्रताड़ित किया जाता है एक छोटी सी गलती हो जाने पर कंपनी द्वारा ड्राइवर भाइयों को बैठा दिया जाता है कंपनी द्वारा ना तो मेडिकल, ना संडे ड्युटी न रेस्ट दिया जाता है सभी की समस्या से अवगत होकर श्री संजय शर्मा जी ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है कटघोरा विधानसभा में कमल फूल खिलेगा और आप लोग का जो भी समस्या है हम निजात जरुर दिलाएंगे। सभी ने भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद का नारा लगाते हुए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ मजबूत करने के लिए संकल्पित हुए