WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

केंद्रीय मंत्री से भाजपा नेता राजेश यादव ने वस्त्रकर बाबू द्वारा रुपए मांगने की शिकायत किया है।

कोरबा कलेक्टर से भी शिकायत किया है

कटघोरा (आई.बी.एन -24) भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी वी पूर्व प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने ग्राम रंजन में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में केंद्रीय पंचायत मंत्री गिरिराज सिंह जी तथा कोरबा कलेक्टर से कटघोरा तहसीलदार के बाबू श्री वस्त्रकार द्वारा जमीन सीमांकन के लिए रुपए मांगने की शिकायत किया है।

ज्ञात होगी हो कि भाजपा नेता श्री यादव के पिता श्री पहारू राम यादव पिता स्वर्गीय पुनाराम यादव तथा बड़े भैया दिनेश कुमार यादव पिता श्री पहारु राम यादव ग्राम डूडगा, तहसील कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के द्वारा गत वर्ष श्री वस्त्रकर बाबू को तात्कालिक तहसीलदार श्री लहरे द्वारा अग्रेषित करवाकर आवेदन पत्र में ₹5 का टिकट तथा चालान का मुल काफी संलग्न किया गया था। आवेदन दिए लगभग 1 वर्ष हो गया है किंतु उनके द्वारा सीमांकन का आदेश जारी नहीं कवाराया गया। श्री यादव द्वारा संपूर्ण दस्तावेज पूर्ण करने के बावजूद भी श्री वस्त्रकार बाबू द्वारा सीमांकन का आज पर्यंत तक आदेश जारी नहीं किया गया है। उनके द्वारा लगातार परेशान किया जा रहे हैं ।बताया जाता है कि जब तक रुपए नहीं दोगे तब तक कार्य को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।उनके इस दुर्भावना से प्रताड़ित होकर श्री यादव ने केंद्रीय मंत्री श्री गिरिराज सिंह से तथा कोरबा जिला के कलेक्टर से लिखित शिकायत किया गया है। यहां यह यह बताना लाजमी होगा कि श्री वस्त्रकर बाबू का नौकरी कुछ ही दिन शेष है लेकिन उनके द्वारा इस तरह से रुपया वसूली का खेल समझ से परे हैं फिर हाल यह देखना होगा कि इस पर क्या कार्रवाई किया जाता है।
इस मौके पर युवा आयोग के पूर्व सदस्य रघुराज उइके जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश टंडन जी,नगर पालिका परिषद दीपका के पूर्व अध्यक्ष मनोज शर्मा, नगर पालिका परिषद कटघोरा के उपाध्यक्ष बजरंग पटेल जी, पोड़ी मंडल अध्यक्ष गंगाराम पटेल जी, जिलामंत्री डाकेश्वर शुक्ला, जनपद सदस्य राम प्रसाद कोराम जी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कटघोरा समरजीत सिंह जी, अनुराग अनुराग दुहलानी जिला प्रशिक्षण प्रमुख कोरबा आदि।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!