WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़राजनीतिस्वास्थय

बांकी मोंगरा नगर पालिक परिषद के नवगठित संचालन समिति के द्वारा समुदाय मंच का किया गया भूमि पूजन… पढ़े पूरी खबर।

बांकी मोंगरा:(आई.बी.एन- 24)–नगर पालिक परिषद के सदस्य अश्वनी मिश्रा के पहल व प्रयास से क्षेत्र का पहला विकास कार्य चीप हाउस कटाईनार शिव मंदिर के पास 3 लाख की लागत से बनने वाली सार्वजनीक सामुदायिक मंच का हुआ भूमि पूजन।

नगर पालिक परिषद के सक्रिय सदस्य अश्वनी मिश्रा हमेशा क्षेत्र के जनों के संपर्क में रह सभी क्षेत्रों में हो रही समस्याओं के समाधान कराने का प्रयास करते है,,, समय समय में बांकी मोंगरा क्षेत्र के एस.ई. सी. एल. कालोनी में फैली कचरे और गंदगी की समस्या को एस.ई. सी. एल. प्रबंधन को अवगत भी कराते रहें हैं।

नगर पालिक परिषद बांकी मोंगरा की अध्यक्षा श्रीमती शैल राठौर जी का कुशल मार्गदर्शन रहा है , पदस्थ सीएमओ सुश्री ज्योत्सना टोप्पो का भी सही मार्गदर्शन वा साकारात्मक सहयोग, साथ ही सभी सदस्यों का भी भरपूर साथ मिल रहा है ।

भूमिपूजन के दौरान नगर पालिक परिषद बांकी मोंगरा की अध्यक्षा श्रीमती शैल राठौर ,अश्वनी मिश्रा,सतीश झा,सुश्री ज्योति महंत,कविता यादव,अक्षय कर्ष,लखन कर्ष,दीपक बंजारे,अनिता राजपूत, हेम सिंह,गोपी साहू,किशोर,आदित्य चौधरी,योगेश,संतोष, दुर्गेश महंत,परस,धीरज,रमेश यादव, भरत केंवट,बलराम दास,सतीश तिवारी,बृजेश,हेमंत, अखिलेश, सरोज, कुंदन तिवारी, सुशीला शर्मा, उत्तरा देवी, राजेश्वरी शामिल रहे ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!