WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

कलेक्टर के हाथों सम्मानित हुए अंजनी कश्यप,बढ़ा विकास खण्ड का कद : पाली।

कोरबा (आई. बी. एन -24)माननीय कलेक्टर जिला कोरबा के एक दिवसीय पाली प्रवास के दौरानआज अंजनी कश्यप शिक्षक प्राशा पथरी जो पाली विकासखंड के प्रतियोगी परीक्षाओं की सफलता का मसीहा माना जाता है,का सम्मान माननीय कलेक्टर कोरबा द्वारा मोमेंटो,शॉल,श्रीफल से किया गया।जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा,जिला मिशन समन्वयक,खण्ड शिक्षा अधिकारी पाली,सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा बीआरसीसी पाली के द्वाराआयोजित सौजन्य कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित कलेक्टर महोदय जिला कोरबा जिला सीईओ,एसडीएम पाली तथा समस्त अधिकारियों ने न केवल पाली ब्लॉक बल्कि जिले और राज्य का गौरव बढ़ाने वाले शिक्षक जो निस्वार्थ भावना से अपने पदस्थ संस्था में कार्यभार सत्र से ही सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को नवोदय,उत्कर्ष,एकलव्य जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में उन्हें सफलता का मार्ग प्रशस्त लगातार कर रहे हैं,इस हेतु उन्हें सम्मानित किया गया।केवल इस वर्ष की ही बात करें तो नवोदय प्रतियोगी परीक्षा में इनके सेंटर से ही 45 से अधिक बच्चों का चयन होना अद्भुत नहीं तो और क्या है।प्रारब्ध से सरकारी स्कूल के बच्चों का भविष्य बनाने ब्रत लेकर निकले अंजनी कश्यप आज किसी परिचय के मोहताज नही है।शिक्षा विभाग के ध्रुव तारे कश्यप को समस्त उपस्थित अधिकारियों द्वारा उज्ज्वल भविष्य की कामना करते बधाइयाँ प्रेषित की गयी।उनसे दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने कहा कि इस वर्ष पाँचवी कक्षा में अध्ययनरत बच्चे आनलाइन/ऑफलाइन प्रतिदिन क्लास में शामिल हो सकते हैं।अपने घर मे भी वो हॉस्टल जैसे निःशुल्क शिक्षा भोजन की ब्यवस्था कर शिक्षा का अलख जगा रहे हैं।जो कि समर्पण का मिसाल है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!