कोरबा (आईबीएन-24) जिला सहकारी केंद्रीय बैंक हरदीबाजार में पदस्थ श्री गिरधारी लाल यादव द्वारा आदिवाशी सेवा सहकारी समिति कोरबी में काम करने वाले हमलों से पैसे की मांग किया गया प्रबंधक के द्वारा 2022-2023 में धान खरीदी की गई जिसमें 0% शार्टेज में से पैसा 50% कमीसन की मांग किया गया , सुतली का आधा पैसा मांगने का आरोप एवं निम्नलिखित शिकायत है ।
आदिवासी सेवा सहकारी समिति कोरबी धान खरीदी केंद्र कोरबी में धान खरीदी 2022-23 में 0% प्रतिशत शार्टेज की राशि शासन द्वारा समिति को दे दी गई है। समिति के द्वारा कार्यवाही करके बैंक के शाखा प्रबंधक को दिया गया था परन्तु उनके द्वारा आधे राशि को मेरे को दो बोलकर आज दिनांक तक सम्मायोजन नही किया गया है गिरधारी लाल यादव द्वारा सडयंत्र कर बैंक शाखा कोरबा को झूठा प्रमाण पत्र दिया है ।जब कि किसी भी कर्मचारी के खाते में पैसा नही डाला गया है।
समिति में धान खरीदी के कार्य मे लगाने वाली सुतली की राशि भुकतान आज दिनांक तक दुकानदारो को नही किया गया है। सुतली की आधी राशि को मेरे को दो तब मैं भुकतान करूँगा बोला जाता है।तुम लोग मेरे को नही जानते हो बोल कर धमकी दी जा रही है।आज से 3 माह पहले दुकान से सुतली लिया गया था जिसकी राशि आज दिनांक तक दुकानदारों को भुकतान नही किया गया है। रोजाना मेरे घर मे दुकानदारों द्वारा आकर पैसा मांगा जा रहा है पैसा नही देने की स्थिती में मुझे आर्थिक,मानसिक,शारीरिक,रूप से परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है जिससे प्रबंधक द्वारा कभी गलत कदम उठाया जा सकता है जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी गिरधारी लाल यादव का रहेगा। रात्रिकालीन चौकीदारी का भुकतान भी आज दिनांक तक गिरधारी लाल यादव द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है,चौकीदार द्वारा मेरे घर आकर मुझे धमकी दिया जा रहा है।चौकीदार द्वारा मेरे घर मे आकर मुझे रोजाना धामकी दिया जा रहा है । जिससे मैं भयभीत हूं, कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना घट सकती है और रात्रिकाली चौकीदार की राशि मे से आधी राशि की मांग की जा रही हैं आज के बाद मेरे साथ किसी भी प्रकार की घटना होने पर सम्पूर्ण जवाबदारी शाखा प्रबंधक रहेंगें।