
पाली (आईबीएन-24)बकसाही में स्व: श्री दुकाल सिंह मरावी के स्मृति में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह फाइनल मुकाबला के साथ संपन्न हुआ। इसमें यूपी योद्धा की टीम से प्रो कबड्डी खेलने वाले दुर्गेश नेताम करपीहा निवासी की टीम ने रायपुर टीम को हराकर फाइनल विजेता बने वही उपविजेता रायपुर रहा।इस कबड्डी के महाकुंभ मेले में गोता लगाने राज्य के 18 जिले से 70 टीमों ने भाग लिया। कबड्डी पंगा में खिताब जीतने वाली टीम करपिहा को 31000 हजार व ट्राफी दिया गया द्वितीय पुरस्कार 21000 व ट्राफी रायपुर की टीम को मिला तृतीय पुरस्कार कोरबा क्लब को 15000 व ट्राफी चतुर्थ पुरस्कार मिनी देवगांव की टीम को 10000 व ट्राफी का इनाम दिया गया मेन आफ द सीरीज और मेन आफ द मैच करपीहा टीम के दुर्गेश नेताम को दिया गया,बेस्ट रेडर उत्तम साहू को दिया,बेस्ट केचर प्रिंस पात्रे को दिया,बेस्ट ब्लाकर अभय नेटी को दिया गया,अनुशासित टीम इनाम मुगेली को दिया गया,कबड्डी के इस आयोजन में युवा वाहन संघ, व्यापारी संघ , कर्मचारी अधिकारी संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम सेवा एवं युवा कल्याण समिति बकसाही की विशेष सहयोग रहा।
*शहीद पंकज विक्रम अवार्ड से सम्मानित इन खिलाडियों किया गया सम्मान*
रविंद्र यादव बकसाही, गोविंदा सिदार नवगाँव बिलासपुर, लीलाधर साहू रायपुर, कांता प्रसाद निषाद रायपुर को साल स्मृति से सम्मान किया गया
*जाने छत्तीसगढ़ के कितने जिलों की टीम ने भाग लिया*
राजनाँदगाँव,डोंगरगढ़, दुर्ग, भिलाई, देवरी बलोद, कवर्धा, बेमेतरा, मुंगेली,बीरगाँव रायपुर, करपीहा बिलासपुर, बेलगहना, सूरजपुर, कोरिया,गरियाबंद, जांजगीर चांपा, शक्ति, कोरबा क्लब, अलवास दर्रा,18 जिले के करीब 70 टीमों ने हिस्सा लिया
*इन आधिकारी कर्मचारी का जमवाडा रहा*
व्ही,के राठौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली, हरिशंकर उइके मुख्य कार्यपालन अधिकारी ओडगी कुदरगढ़, सीताराम उइके प्रबंधक कोल इंडिया लिमिटेड झारखंड, श्याम लाल मरावी वरिष्ठ करारोपण अधिकारी जनपद पंचायत पाली, चंद्रभान जगत जनपद सदस्य, योगलक्ष्मी अनिल मरावी जनपद सदस्य अलगीडांड,असलेश डिक्सेना सचिव बकसाही, उमाशंकर टेकाम सब इंस्पेक्टर एसपी ऑफिस कोरबा, रामकुमार उइके ए एस आई आरक्षी केंद्र उरगा, कुमारी कार्तिका कमिश्नर आयकर विभाग कोरबा, ओम प्रकाश डिक्सेना प्रधान आरक्षक हरदी बाजार ,कृष्णा मरावी प्रधान आरक्षक दंतेवाड़ा, जवाहर सिंह राज प्रधान आरक्षक, रमेश कश्यप उरगा ,विनय मरावी सुकमा, दिनेश उइके बैकुंठपुर ,पाल्यवान नागन खोपापानी, बजरंग मरावी सुकमा, राजेंद्र पाल श्याम सुकमा, रतनपुर थाना स्टाफ, सुनील उइके cisf, दिनेश टेकाम, केशव मरावी, घनश्याम कैवर्त, अनुज प्रताप सचिव कबड्डी संघ कोरबा, राजेंद्र जगत प्राचार्य व अध्यक्ष ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा , राजकुमार राज अध्यक्ष ब्लाक संघ पाली, शंकर दीवान कार्यवाहक अध्यक्ष ब्लॉक कबड्डी संघ पाली, कन्हैया जगत उपाध्यक्ष ब्लॉक कबड्डी संघ पाली, पुरुषोत्तम सचिव ब्लॉक कबड्डी संघ पाली,बंधन राज कॉमेंटेटर ,अगर दास कॉमेंटेटर समेत जोहित राम यादव उपस्थित रहे