WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़धार्मिकराजनीति

बाबा साहब डां.भीमराव अम्बेडकर स्वाभिमान अवार्ड से  सम्मानित हुए राजेश यादव।

कोरबा (आईबीएन-24)विश्व विभूति,भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर समता साहित्य अकादमी के तत्वाधान में गोंडवाना भवन धमतरी में सम्यक प्रबोधन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कुरुद विधानसभा व महासमुंद लोकसभा विस्तारक रहे राजेश यादव को बाबा साहेब डां अम्बेडकर स्वाभिमान अवार्ड से सम्मानित किया गया।
श्री यादव को समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी रचनात्मक प्रदर्शन करते हुए शिक्षा,कला,साहित्य,खेल,नशाबंदी, ग्रामोत्थान,महिला शशक्तीकरण,पर्यावरण,संस्कृति एवं,व्यक्तित्व विकास की आवश्यकताओं में योगदान करने के लिए श्रेष्ठ भूमिका का परिचय दिया है। सम्मेलन में अवॉर्ड -2023 दिल्ली में सम्मानित होने वाले की घोषणा, परिचय एवं विदाई समारोह,लब्ध प्रतिष्ठ कवियों द्वारा काव्यपाठ किया गया एवं हल्बी लोककला मंच सोनपुर, नारायणपुर बस्तर के कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
अकादमी द्वारा चयनित शिक्षकों, साहित्यकारों,मातृशक्तियों, लोककलाकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को विभिन्न मानद उपाधियों से अलंकृत किया जाता है। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदानकर्ता उत्कृष्ट प्रतिभाओं को मंचासीन अतिथियों के करकमलों से सम्मानित किया गया। ध लोककला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु हल्बी लोककला मंच सोनपुर को सांस्कृतिक दूत अवार्ड की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।
उक्त सम्मेलन में बाबा साहब अंबेडकर की जीवनी, वंचित, दलितों के अधिकार को संवैधानिक रूप देने, महिलाओं के अधिकारों पर उनके योगदान का जिक्र एवं भारतीय संविधान के निर्माण में उनके योगदान का उल्लेख विभिन्न वक्ताओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन प्रांताध्यक्ष जी.आर.बंजारे ने किया। नारायणपुर के उभरते कवि देशराज यदु ने आंचलिक पृष्ठभूमि पर आधारित कविताओं के जरिये श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर छ.ग.के विभिन्न जिलों से पधारे साहित्यकार, लोक कलाकार एवं समाजसेवी उपस्थित थे। श्री यादव अवार्ड मिलने पर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर,रंजना साहू विधायक धमतरी, ज्योति चंद्राकर पोषण अभियान समिति सदस्य छत्तीसगढ़ ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धमतरी, रघुनंदन साहू,निरंजन सिन्हा,गौकरण साहू धनेश बंजारे,पुष्पेंद्र साहू जनक राम कुभकार,चंचल साहू ने शुभकामनाएं प्रेषित किये है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!