संवाददाता : हीरा दास महंत।
पोंडी उपरोड़ा (आई.बी.एन -24) कोरबी में रोजगार सचिव मुकेश कुर्रे वा पंचायत अधिकारी द्वारा सरकारी ज़मीन को बेजा कब्जा के फिराक में मनरेंगा से तलाब निर्माण कर उस तलाब में धान की रोपाई कर दिया बहुत बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दे दिया, तलाब निर्माण कार्य के लिए 12 लाख सुकृति हुई जिस जमीन पर मुकेश कुर्रे के परिवार द्वारा धान की खेती कर दिया गया है।
।
मुकेश कुर्रे के बड़े भाई उपसरपंच की मिली भगत से पट्टा जारी करा ली गई जिससे गांव के लोग आवाज उठाने पर रोजगार सहायक द्वारा धमकी दी जाती है। जिसकी शिकायत श्री मान अनुभागीय कार्यपालन अधिकारी पोंडी उपरोड़ा, श्री मति ज्योत्सना चरणदास महंत सांसद कोरबा, श्री मान बजरंग पैकरा सभा पति वा अन्य उच्च अधिकारी को आवेदन पत्र के द्वारा अवगत कराया गया सवाल उच्च अधिकारी पर उठ रही की इतना बड़ी भ्रटाचार सभी आंख बंद मुख देख रहे हैं अब खबर के असर कितना रंग सोए हुए शासन प्रशासन को गहरी निंद्रा से जगा पाती है या बेअसर साबित होती है।