WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

ट्रेक्टर चोर को ट्रेक्टर सहित बांगो पुलिस द्वारा तत्काल पकड़ा।

कोरबा (आई.बी.एन -24)आरोपी – रामभरोस पावले पिता जगदेव पावले उम्र 28 साल साकिन भदरा झिनपुरी चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.)

प्रार्थी नानक सिंह सैनी पिता महेन्दर सिंह सैनी उम्र 40 साल साकिन चोटिया चौक के पास थाना बांगो जिला कोरबा छ०० के खड़े ट्रेक्टर कनांक सीजी-12-एएन-1798 कीमती 4,10,000 रुपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी ले जाने की लिखित रिपोर्ट पर थाना बांगो में अपराध कमांक 28/2024 धारा 379 भादवि दिनाक 01.02.2024 को पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले के अज्ञात आरोपी का पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा, श्रीमति नेहा वर्मा के मार्गदर्शन एवं श्री पंकज ठाकुर एसडीओपी कटघोरा के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा के कुशल नेतृत्व में सउनि सुखलाल सिवार, आरक्षक गजेन्द्र पाल, पुरंजन साहू के द्वारा आरोपी को तत्काल कार्यवाही करते हुये चोरी गये ट्रेक्टर किमती 4,10.000 रुपये को आरोपी रामभरोस पावले पिता जगदेव पावले उम्र 28 साल साकिन भदरा झिनपुरी चौकी कोरबी थाना पसान जिला कोरबा (छ.ग.) के कब्जे से बरामद जप्ती किया गया है। आरोपी को गिरफतार कर दिनांक 02.02.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!