
आरोग्य सेवा समिति की बैठक डूमरकछार चौक में किया गया समिति के सदस्तों ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया।
कोरबा (आई.बी.एन -24) कोरबा जिला अंतर्गत पाली विकास खंड के अधीन ग्राम पंचायत डूमरकछार चौक में आरोग्य सेवा समिति के सदस्यों ने 16 अक्टूबर 2025 को डूमरकछार चौक में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर उपचार में सहयोग करने का संकल्प लिया गया। इसके अलावा, गांव-गांव में स्वच्छता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया।
बसीबार में डायरिया के प्रकोप पर सेवा।

बैठक में बसीबार में डायरिया के प्रकोप की चर्चा की गई, जिसमें आरोग्य सेवा समिति द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान की गई। इस दौरान
अध्यक्ष विजय कश्यप जी गंगाराम जी सचिव बसीबार में विजय कश्यप गंगाराम, दिनेश जयभवन देवराज मनोज धरमपाल समिति के सदस्य धरमपाल, अशोक पटेल, गुलाम अनवर, शेर मोहम्मद, हरनाथ यादव और अन्य सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित सदस्य।
बैठक में आरोग्य सेवा समिति के कई सदस्य उपस्थित थे, जिनमें सी०पी० जयसवाल, फुल सिंह कुंवर, साई राम सनेही, प्रवीण कुमार पावले, गुलाम साबरी, नंदकुमार साहू, , दिनेश कुमार मानिकपुरी और अन्य शामिल थे।
समिति की प्रतिबद्धता।
आरोग्य सेवा समिति के सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। समिति के सदस्य इस कार्य में निरंतर प्रयासरत रहेंगे और ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए काम करेंगे,जिसमें मुख्य रूप से
अध्यक्ष विजय कश्यप, गंगा राम जी सचिव, धरमपाल, अशोक पटेल, अब्राहम मसीह, गुलाम अनवर, शेर मोहम्मद, हरनाथ यादव, सीपी जायसवाल, फूलसिंह कंवर, राधेश्याम साहू, रामसनेही प्रजापति, प्रवण कुमार पावले, गुलांम साबरी,नंदकुमार साहू, महिपाल सिंह, महेंद्र सिंह, रमेश सिंह, दिनेशकुमार मानिकपुरी, कन्हैयालाल यादव,इंद्र कुमार, सूर्यदेव, छ्त राम, रामजी,अनिल कुमार, बोध राम, शिव प्रसाद, गौतम दास, मनोजकुमार, विद्यानंद,राजुकुमार, दिनेश कुमार आयम,शिवराज, लक्षण कश्यप, विश्राम सिंह, कोमल, सुदर्शन, कमलेश श्रीवास, पावन सिंह, धुर सिंह,दहराज सिंह, दयाल सिंह, कमल सिंह, देवराज जय बनवा, रामलाल सलाम आदि लोग उपस्थित थे।