
कोरबा (आई.बी.एन -24) जिले के पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के मड़ई ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य अधूरे पड़े होने की खबर ने तूल पकड़ लिया है। जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला भवन के निर्माण कार्य 2017-18 में शुरू हुए थे, लेकिन ये कार्य 2025 में पूरे किए गए।
क्या हुआ ?
– मड़ाई पंचायत में आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला भवन के निर्माण कार्य अधूरे पड़े थे।
– जनपद अध्यक्ष माधुरी देवी तंवर ने जिला कलेक्टर अजीत वसंत को जानकारी दी।
– कलेक्टर ने जनपद सीईओ जय प्रकाश डड़सेना को तत्काल कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

कार्रवाई – जनपद सीईओ जय प्रकाश डड़सेना ने ग्राम पंचायत सरपंच भरतु टोप्पो और सचिव को निर्देश दिए।
– तत्काल कार्य को पूर्ण कराया गया।
यह खबर जिले में निर्माण कार्यों की धीमी गति और अधिकारियों की जवाबदेही की ओर ध्यान आकर्षित करती है।