कृषिक्राइमखेलछत्तीसगढ़धार्मिकराजनीतिस्वास्थय

धान खरीदी केंद्र में कार्यरत कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ 2 सूत्रीय मांग को लेकर करेंगे 29 से 31 जुलाई तक 3 दिवसीय धरना प्रदर्शन।

कोरबा (आई.बी.एन -24) छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी केंद्रों में कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर भी हड़ताल में जाने कि तैयारी में है। आपरेटरों ने अपनी दो सूत्रीय मांग पूरी नहीं होने पर 5 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की सूचना दिया है। धान खरीदी कार्य अभी शुरू भी नहीं हुआ है और इसे लेकर शासन-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। शासन कि महत्वपूर्ण योजना होंगी प्रभावित पैक्स कम्प्यूटरीकरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान धान पंजीयन, खाद बीज वितरण।

25 जुलाई बुधवार को छत्तीसगढ़ राज्य समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर आपरेटर संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया।जिसकों लेकर कोरबा छ.ग. समर्थन मूल्य धान खरीदी कम्प्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी ने भी जिला प्रशासन एसडीएम कार्यालय को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया है आंदोलन में कोरबा जिले के कटघोरा कंप्यूटर ऑपरेटर इस आंदोलन में शामिल होंगे ।

सूत्रीय मांग :-

  1. संविदा (27% वेतन वृद्धि कर) 23350/- वेतनमान दिया जाए एवं बोनस, भत्ता, भविष्य निधि लागू किया जाये। पिछले खरीफ वर्ष 2023-24 का 07 माह का वेतन तत्काल जारी किया जाये तथा ऑपरेटरों को मासिक नियमित रूप से वेतन भुगतान किया जाए।
    कम्प्यूटरीकृत धान खरीदी की स्थापना 2007 से किया गया है. प्रथम नियुक्ति दिनांक के अनुसार समस्त आपरेटरों को नियम बनाकर एक निश्चित विभाग में संविलियन कर नियमितीकरण किया जाए।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!