WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीति

सादगी सहजता प्रेम भाईचारे का आगाज करता है,न्योता भोजन …पखनापारा।

पाली (आई.बी.एन -24) शासकीय प्रा/मा शाला पखना पारा विकास खंड पाली में आज कक्षा 8 वी के बच्चों की विदाई कार्यक्रम तथा न्योता भोजन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न प्रकार के पकवान जिसमें जलेबी,अंगूर स्वादिष्ट छोले की सब्जी पत्ता गोभी बैगन,टमाटर की मिश्रित साग,जीरा मिर्ची टमाटर के साथ विशेष।

दाल,पूड़ी,समस्त बच्चों शिक्षकगण तथा पालक गण जिसमें श्रीमती संतोषी संतन देवी सविता टेकाम मिथलेश उईके रजनी टेकाम प्रमिला चौहान,छेदीलाल सोनी ने संस्कृति की परंपरा निभाते भोजन परोसे,अन्न की देवी की स्तुति (भोजन मंत्र)के साथ सबने साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।अभ्यागत अतिथियों ने शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।ऐसे कार्यक्रम हमेशा हो कहते भी नही थके। उक्त कार्यक्रम से समुदाय और शिक्षकों/विद्यालय के मध्य प्रेम सहयोग,अपनापन,तथा उनके पाल्यों का स्कूल आने के दिनों में इजाफा होगा।सबने अतिरिक्त पोषण आहार को स-सम्मान ग्रहण किया बच्चों ने संस्कार सीखा,वही पालकों ने सरकारी स्कूल को परिवार बना लिया। इससे पहले माँ विद्यादायिनी की पूजा की गई।कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में सीएसी के आर लहरे,एसएमसी अध्यक्ष सीएल सोनी,प्रधान पाठक माशा श्रीमती संध्या चौबे,श्रीमती आर एस हंटर,प्रधान पाठक प्राशा गोविंद श्रीवास,पीआर यादव,एस.पी.कुंवर,अरविंद मरकाम,शिक्षक अमित झलरिया,उदय शर्मा,भाव सिंह मरकाम,प्रमिला चौहान, चीनी बाई,सफाई कर्मी इन्द्रकुंवर रसोइया मिथलेश उईके व रजनी टेकाम ने भरपूर सहयोग एवं योगदान दिया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!