डॉक्टर बन जन सेवा करना चाहती है…कुमारी मानसी गुप्ता।
पाली (आई.बी.एन -24)नपं पाली की होनहार और मेधावी छात्रा कु मानसी गुप्ता अपने जीवन के लक्ष्य डॉक्टर बनकर जन सेवा करने के अभियान में लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर है, चार साल मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद मेडिकल साइंस आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की परीक्षा उत्तीर्ण कर शीघ्र ही चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने जा रही है
उक्त परीक्षा दिसंबर में संपन्न हुई थी, जिसमें उन्होंने सफलता अर्जित कर ली है. इससे पूर्व चार साल करोना, विपरीत मौसम और परिस्थिति व बिगड़े राजनीतिक हालात के बीच किरगिस्तान में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और भारत में मेडिकल संगठन के द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हुए उनकी प्रक्रिया,जांच, परीक्षा के अगले चरण में कदम बढ़ाया है. कु. मानसी सांसद प्रतिनिधि (वन विभाग) सुरेश गुप्ता और स्टाफ नर्स रीता गुप्ता की ज्येष्ठ सुपुत्री है .जिसने अपनी प्राथमिक से हायर सेकेंडरी परीक्षा पाली में अच्छे अंक से उत्तीर्ण करते हुए मेडिकल में जाने की इच्छा जताई थी. अपनी पुत्री के इस अभियान की लक्ष्य प्राप्ति के लिए माता-पिता ने पूरा मेहनत और सहयोग देते हुए मानसी को प्रोत्साहित किया और अब वह चिकित्सक के रूप में अपने लक्ष्य प्राप्ति के आखिरी पायदान पर है. कु मानसी की इस सफलता पर नगर के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.