
बांकी मोंगरा(आई.बी.एन 24 न्यूज) :– जिला कोरबा के साथ साथ क्षेत्र बांकी मोगरा में भी इमाम हसन हुसैन की याद में ताजिया निकाली गई जो शाम से रात्रि 09:00 बजे तक चली, ताजिया को देखने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे,,, ताजिया आजाद अंसारी बनवारी साइड के द्वारा बनाई गई, मातमी जुलूस बांकी मोगरा क्षेत्र में निकाली गई जो ताजिया इंतजामिया कमेटी और मुस्लिम समुदाय बांकी मोंगरा कमेटी के देखरेख में पूर्ण कराई गई,,, जिसमे जगह जगह शौर्य प्रदर्शन (अखाड़ा) किया गया,,,साथ ही जगह जगह लंगर और शरबत भी बाटे गए।
जुलूस–ए–ताजिया को सफल बनाने व देखरेख में ताजिया इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष आजाद अंसारी मुस्लिम समाज के अध्यक्ष मेराज खान, डॉ फिरोज खान, हसन अंसारी, कय्यूम मंसूरी, नजीर कुरैशी, शकील अंसारी, साबीर अंसारी, शेखू अंसारी, मकसूद कुरैशी, शौखत, इमाम, बिट्टू, पिरु, मेराज कुरैशी, सोहराब शेख, फ्याज मोहम्मद और बांकी मोगरा पुलिस प्रशासन की मुख्य भूमिका रही।