WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
कृषिछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीराजनीति

चैतमा चौकी क्षेत्र में गांजे की खेती करने वाले व्यक्ति पर साइबर सेल और चैतमा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

संवाददाता : सुनील दास महंत

कोरबा (आई.बी.एन -24) दिनाक 03/09/23 को मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुआ कि डिडामहुआ पटपरा चैतमा निवासी छात्रपाल सिंह कंवर अपने बड़ी में भारी मात्रा में गांजा का पेड़ लगाकर उसका खेती कर रहा है। मामले को को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा यू उदय किरण को अवगत कराया गया जिनके द्वारा निर्देशित करने पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक वर्मा, अनुभागी अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी कोरबा सनत सोनवानी के नेतृत्व में चौकी चैतमा प्रभारी सउनि सुरेश कुमार जोगी के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम बनाया गया। टीम के द्वारा डिडामहुआ पटपरा चैतमा जाकर छत्रपाल सिंह कंवर की बाड़ी में दबिश दिया गया दबिश के दौरान छत्रपाल सिंह कंवर बाड़ी में मौजूद मिला बाड़ी में 10 नाग गांजे का पौधा लगाकर इसकी खेती कर रहा था आरोपी छत्रपाल से इसके बारे में पूछा गया तो उसने इस बारे में गोल-मोल जवाब देने लगा विधिक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपी के बाड़ी से 10 नग गांजा का पौधा वजनी 19.690 kg को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!