WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़राजनीतिस्वास्थय

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएसन संभाग बिलासपुर ने शपथ समारोह व जागरूकता का किया आयोजन।

बांकीमोंगरा(आई.बी.एन- 24न्यूज) क्षेत्र बांकीमोंगरा में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएसन बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में जागरूकता एवं शपथ ग्रहण समारोह व सम्मान कार्यक्रम का आयोजक किया गया जिसमे सर्वप्रथम राष्ट्रगान से कार्यक्रम शुरू कर उपस्थित अतिथियों के द्वारा कोरोना योद्धाओं को मेडल व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि , विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विधिक महासचिव राकेश माहौत।

ने अपने संबोधन में कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पदाधिकारियों को संगठित होकर लड़ाई लड़ने तैयार रहना चाहिए , अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएसन का मुख्य उद्देश्य मानव हित के कार्य करना है, हमारा संगठन सारे जिला में लोगों को न्याय दिलाने का काम कर रहे हैं और आगे करते रहेंगे। विशिष्ट अतिथि बांकीमोंगरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी* जागरुकता से जुड़ी बातों की जानकारी दी जिसमें नशा, जुआ एवं समाज में होने वाली गलत कार्यों पर प्रकाश डाला साथ ही बताया कि कोरबा पुलिस इन सभी के रोकथाम करने का प्रयास कर रहे हैं जबसे हमारे नये एसपी सिद्धार्थ तिवारी आये है तब से लगातार अवैध कारोबारियो पर कार्यवाही किं जा रही है।

विशिष्ठ अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष निशांत झा

कोरोनाकाल में योद्धा के भांति डटे रहे बहुत से ऐसे लोग हैं जो जो बिना कुछ सोचे निस्वार्थ समाज के लिए जो राहत का कार्य किए है चाहे वो किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो आप सभी का कार्य, सहयोग जीवन भर आपकी इस योगदान को कोई नही भूलेगा और साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएसन बिलासपुर संभाग छत्तीसगढ़ के टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहां कि हमेशा लोगों की मदद करते रहे हैं और हम पत्रकारों का जहां जरुरत पड़े हम सब एक साथ है ।

उद्बोधन के बाद मुख्य अतिथि राकेश कुमार महोत द्वारा पुरुषोत्तम प्रसाद को अंतराष्ट्रीय मानव अधिकार आसोसियन के संभागीय पद की उपस्थित सभा के सामने शपथ ग्रहण कराया गया।

कार्यक्रम का आयोजन संभाग अध्यक्ष संदीप राय द्वारा की गई एवं इस कार्यक्रम के मंच संचालक प्रखर मिडिया के CEO अरुण सांडे थे कार्यक्रम में अतिथि के रुप में बांकीमोंगरा प्रेस क्लब अध्यक्ष निशांत झा, प्रेस क्लब बांकीमोंगरा सचिव साबीर अंसारी,प्रेस क्लब बांकीमोंगरा संजय आजाद, युवा पत्रकार संघ बांकीमोंगरा अध्यक्ष विकास सोनी, डॉ. योगेन्द्र ज्वाले मेडिकल ऑफिसर पीएचसी बांकीमोंगरा , आकांक्षा राय नर्सिंग ऑफिसर पीएचसी बांकीमोंगरा , सेंटी गर्ग समाज सेवी कटघोरा , बांकीमोंगरा, साथ कार्यक्रम में , फिरोज अनंत, रितिक साहु, संगीता कोरी, देवदास, अमोल दास, लंकेश्वर, पुरुषोत्तम प्रसाद, अमन साहनी, पत्रकार राजकुमार साहु, राजू सैनी , प्रकाश साहु , प्रविण गुप्ता, प्रियांशु मल्होत्रा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , मितानिन , सफाई कर्मचारी , सुपरवाइजर व भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

संभागीय टीम व आयोजक संदीप राय के द्वारा समारोह में उपस्थित समस्त अतिथिगण, व समस्त सर्व विभाग से आए सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यगण को समारोह में शामिल हो सफल बनाने की आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया,,,।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!