रायपुर (आई.बी.एन -24) बिजली विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर अवैध वसूली जारी है, रुद्र शर्मा नामक व्यक्ति अपने आप को रायपुर निवासी बता कर फर्जी नौकरी का विकेंसी जारी कर, बिजली विभाग में अनेकों पद पर भर्ती के नाम से रजिस्ट्रेशन कराने के नाम से बेरोजगारों को अपने झांसा में फंसा कर, रुद्र शर्मा नामक व्यक्ति अपने आपको प्लेसमेंट का रजिस्ट्रेशन के नाम से प्लेसमेंट का आदमी बताकर भर्ती के नाम से प्रति व्यक्ति से 1000- 1000 की अवैध वसूली किया जा रहा है, इस समय बेरोजगारी के नाम से बेरोजगार युवक इसके झांसे में आकर उसकी फोन पे, के माध्यम से बार कोड भेजकर पैसा ले रहा है, इस प्रकार पैसा लेने का सिलसिला थामने का नाम नही ले रहा है, यह व्यक्ति पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला में फर्जी वैकेंसी निकला है ,ऐसे व्यक्ति भाजपा सरकार के नाक के नीचे इस तरह कृत्य करके अपनी जेबें गरम कर रहे है।
यह वैकेंसी पूरा छत्तीसगढ़ के लिए निकला है बोलकर पैसा के रहा है, और बेरोजगार लोगों से 1000 रु मंगाकर तीन दिन में ज्वाइनिंग लेटर मिलने का आश्वासन देकर पैसा ले रहे है, फिर तीन दिन बीत जाने के बाद , बिना ज्वाइनिंग लेटर दिए, बरोजगार युवक का नंबर ब्लाक कर दिया जाता है। और बेरोजगारों का फोन रिसीव नहीं किया जाता, और उसकी jobs kinds नामक ग्रुप से निकल दिया जाता है । इस तरह षड्यंत्र करके लोगो को फंसाकर पैसा ऐठने का सिलसिला बरकरार है, जिसको सरकार को ध्यान देने की अति आवश्यकता है, यह व्यक्ति रुद्र शर्मा अपना नाम बताता है, और अपना दो मोबाइल नंबर का उपयोग कर रहा है जिसका नंबर यह है (1) 9343149877 (2)7999679640 इस ग्रुप में और भी एडमिन है, जो इस कार्य में संलिप्त है,
पूरे मामले के संबंध में ग्रुप के सभी बेरोजगार युवक जिसको रुद्र शर्मा नामक व्यक्ति ने ठगी किया है ,की ग्रुप से नंबर निकल कर एक दूसरे से संपर्क करके चर्चा किए है और पूरे मामले की शिकायत छत्तीसगढ़ के अपने- अपने जिला के पुलिस अधीक्षक एवं थाना में लिखित शिकायत देने की बात कही, एवम मुख्यमंत्री जनदर्शन में नौकरी लगाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले रुद्र शर्मा एवम उसके साथियों के खिलाफ लिखित शिकायत करेंगे। इस प्रकार फर्जी नौकरी लगाने के नाम पर वसूली से भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने का कार्य रुद्र शर्मा नामक व्यक्ति एवम उनके साथियों द्वारा किया जा रहा है, बेरोजगारों से ठगी करने का सिलसिला जारी है, अभी तक इनलोगों पर कार्यवाही नही हुआ है तो इनका हौसला बुलंद है, तत्काल शासन/ प्रशासन को इन लोगों पर कार्यवाहीकरने की आवश्यकता है।