WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़राजनीतिस्वास्थय

पूर्व सैनिक ने किया डिजिटल क्लास का लोकार्पण : प्रा.शा.रंगोले।

Oplus_131072

पाली (आई.बी.एन -24) प्राथमिक शाला रंगोले संकुल धौराभाठा को पाली अस्पताल के पास स्थित सोने चांदी जेवर के विश्वसनीय विक्रेता प्रकाश ज्वेलर्स द्वारा अपने जन्मदिन को यादगार बनाते हुए बच्चों के साथ न्योता भोजन तथा उनके भविष्य निखारने डिजिटल (स्मार्ट टीवी)प्रदान किया गया था।जिसे आज पूर्व सैनिक कारगिल विजेता तथा अब शिक्षक माध्यमिक शाला रंगोले श्री प्रेमचंद सोनी के मुख्य आतिथ्य तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया गया।फीता काटते ही बच्चों की तैयार तालियां कमरे के चारों कोनों को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया।

Oplus_131072

अगरबत्ती,पुष्प,श्रीफल चॉकलेट से पूजा पश्चात श्री सोनी ने बच्चों को अपने कर कमलों से प्रसाद वितरित किया। रिमोट को स्टैंड बाय मोड से जैसे ही स्मार्ट टीवी की ओर इशारा किया।शिक्षा की तस्वीर बदलने लगी, बच्चों ने मंत्रमुग्ध होकर नीरव वातावरण तैयार कर खो गए डिजिटल दुनिया में।चुटकी के इशारे से मुख्य अतिथि ने बच्चों को संप्रेषित करते हुए सरल भाषा में इनके अनगिनत फायदे गिनाए,साथ ही यह भी कहा- किस प्रकार कम समय में विज्ञान के वरदान को जीवन में उतार कर सफलता का स्वाद चखा जा सकता है।

आज ही ग्राम की माता ने अपने घर से प्राथमिक शाला रंगोलें के शिक्षकों के लिए स्वेच्छिक स्वयं निर्मित व्यंजन (ठेठरी खुरमी,एवं सेवई)600 मीटर दूर से धूप में पैदल चल लेकर आई थी।शिक्षकों प्रति इस युग में भी पुत्रवत अगाध प्रेम को कार्यक्रम में प्रणाम किया गया,शिक्षक द्वय सुनील जायसवाल,व श्री शत्रुघन कंवर ने उनके टिफिन को खाली भेजना गवारा नही समझा,कृपालु माता को मिठाई का पैकेट प्रदान करते हुए उनका आभार ब्यक्त किया गया।श्री प्रकाश सोनी प्रदत्त डिजिटल टीवी से बच्चों ने आज गीत के माध्यम से 100 तक गिनती 15 तक पहाड़े अनार,आम एवं जेड तक शब्दों एवं संख्याओं को मजे लेकर सीखा।इस अवसर पर शाला परिवार रंगोले उपस्थित थे।*

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!