कटघोरा (आई.बी.एन. -24) ईमानदार और स्वच्छ छवि के लिए आम आदमी पार्टी के लोकप्रिय विधायक प्रत्याशी चंद्रकांत डिकसेना का नाम फाइनल लिस्ट जारी, आप पार्टी के लिस्ट में ग्यारह प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है,बैकुंठपुर विधानसभा से आकाश जयसवाल,कटघोरा से चंद्रकांत डिक्सेना ,लोरमी मनभजन टंडन,मुंगेली दीपक पाते,जैजैपुर दुर्गालाल केंवट ,कसडोल लेखराम साहू, गुण्डरदेही जशवंत सिन्हा,दुर्ग ग्रामीण संगीत विश्वकर्मा ,पंडरिया चमेली कुर्रे,बस्तर जगमोहन बघेल, जगदलपुर नरेंद्र भवानी देश के पांच राज्यों में 7 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक कुल चार चरणों में मतदान होंगे,
छत्तीसगढ़ में दो चरणों में, जबकि बाकी राज्यों में एक ही दिन वोट डाले जाएंगे,नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे साल के ये आखिरी चुनाव सेमीफाइनल तो नहीं, लेकिन 2024 के आम चुनाव के लिए रिहर्सल जैसे जरूर हैं, के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है, ये इस साल के आखिरी चुनाव हैं, ये चुनाव सेमीफाइनल तो नहीं कहे जाएंगे, लेकिन 2024 के आम चुनाव के हिसाब से सभी राजनीतिक दलों के लिए रिहर्सल जैसे जरूर हैं,
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, चुनाव का पहला चरण 7 नवंबर को शुरू होगा और आखिरी चरण के वोट 30 नवंबर को डाले जाएंगे – वोटिंग के साथ ही नतीजे 3 दिसंबर को आने की संभावना है,पांचो राज्यों में कुल चार चरणों में वोटिंग होगी,सिर्फ छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होंगे बाकी राज्यों में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे, शुरुआत मिजोरम से 7 नवंबर को होगी, जबकि आखिरी चरण में तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे – सभी राज्यों में मतगणना 3 नवंबर को होगी।