WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

अवैध महुआ शराब पर आबकारी वृत्त दीपका ने की बड़ी कार्रवाई।

कोरबा कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देश पर और सहायक आयुक्त आबकारी श्री सौरभ बक्शी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24/03/2024 को डॉ सुकांत पांडेय आबकारी उपनिरीक्षक आबकारी वृत्त दीपका द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम डोड़की थाना कटघोरा में आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में-

१) बाबुसिंह एवम् रतन बाई के संज्ञान आधिपत्य बाड़ी से कुल 70.25 ली महुआ शराब तथा 240 kg महुआ लाहान बरामद की गई।आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क,ख,च)34(2) 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल दाखिल कराया गया।।
२) तुलसिंह एवम् रामकली के संज्ञान आधिपत्य बाड़ी से कुल 48.25 ली महुआ शराब तथा 160 kg महुआ लाहान बरामद की गई।आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क,ख,च)34(2) 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर लेकर जेल दाखिल कराया गया।

आबकारी वृत्त – दीपका
कुल कायम प्रकरण – 02
कुल जप्त मात्रा – 118.5लीटर महुआ शराब एवम् 400 kg महुआ लाहन
 धारा – 34(1)(क,ख,च), 34(2) , 59(क)

आरोपी
१)बाबुसिंह पिता छत्रपाल सिंह साकिन-डोड़की थाना कटघोरा
२)रतन बाई पति बाबू सिंह साकिन डोड़की थाना कटघोरा
३)तूल सिंह पिता कल्याण सिंह साकिन डोड़की थाना कटघोरा
४)रामकली पति तूल सिंह साकिन डोड़की थाना करघोरा

उपरोक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल,मुकेश पांडेय,दीपमाला नागदेव आबकारी मुख्य आरक्षक अजय तिवारी,राजीव जयसवाल,संजय गुप्ता,दरसराम सिदार,सुरेश यादव नगर सैनिक प्रजेश सिंह,राजेश दुबे एवम् अंबिका का सराहनीय योगदान रहा.

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!