कोरबा (आई.बी.एन -24) पाली में ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना छत्तीसगढ़ में निरन्तर छत्तीसगढ़ की संस्कृति सभ्यता बोली तीज त्योहार जो छत्तीसगढ़ की पहचान है जान है! विलुप्त होती जा रही थी!जिसे फिर से सम्मान दिलाने साथ ही छत्तीसगढिया समाज गर्व,
हर्ष उल्लास के साथ मनाए व अपनाएं इसके लिए निरन्तर प्रयास एवं कार्य छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढिया क्रांति सेना छत्तीसगढ़ कर रही है!इसी उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना पाली द्वारा दूसरी बार भव्य जबर भोजली रैली का आयोजन नगर पंचायत पाली में किया गया।
जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी की भव्य झांकी,जसगीत मण्डली की गायकी, छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेश भूषा में माताओं बहनों का भोजली यात्रा में शामिल होना भोजली रैली की मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रही थी!इस जबर भोजली रैली में नगर के तथा आस पास के बुजुर्गो माताओं बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया!