कोरबा (आई.बी.एन -24)भारतीय जनता पार्टी के पाली-तानाखार विधानसभा के संयोजक व् प्रमुख नेता संजय भावनानी ने भाजपा द्वारा जारी जन घोषणा (संकल्प) पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह घोषणा पत्र पुरी तरह से छत्तीसगढ़ के विकास और विश्वास का घोषणा पत्र है। छत्तीसगढ़ के नागरिकों की विकासात्मक आकांक्षाओं को समझकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के नागरिकों से घोषणा पत्र के रूप में अपनी गारंटी दी है। श्री भावनानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार मानते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सभी वर्गों की चिंता करते हुए यह घोषणा पत्र जारी किया हैं जिसमें किसानों, महिलाओं, विद्यार्थियों, युवाओं, अधिकारी- कर्मचारियों, बुजुर्गों, शिक्षकों, एसटी, एस सी व पिछड़ा वर्ग जैसे सभी वर्गों की चिंता की है। साथ ही भाजपा का यह रिकॉर्ड भी है कि हमारा चुनाव घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा मात्र नहीं बल्कि हमारे लिए ये संकल्प पत्र होता है ।
Related Articles
Check Also
Close
-
पाली : शालाओं मे जाकर शिक्षको का किया सम्मान।September 6, 2024