WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
छत्तीसगढ़

आल इंडिया संपादक संघ (121/23 भारत)छत्तीसगढ़ कोरबा ,हरदी बाजार में मिलन समारोह हुआ संपन्न।

कोरबा (आई बी एन -24) थाना हरदी बाजार छेत्र भांठापारा के तहसील के पीछे समरसता भवन में आल इंडिया संपादक संघ का मिलन समारोह रखा गया।जिसमें प्रदेश सचिव माननीय श्री जीवमंगल टन्डन जी का जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार बंजारे के द्वारा स्वागत करते हुए।इस परिचय सम्मेलन को लेकर प्रदेश सचिव के द्वारा जिला स्तर ,ब्लॉक स्तर ,तहसील स्तर, के नवीन पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं को पत्रकारों के कार्यो को समझाते हुए। मार्गदर्शन किया। मिलन समारोह में उपस्थित आल इंडिया संपादक संघ कोरबा,के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार बंजारे,प्रदेश सह सचिव चंद्रवती बंजारे, कुंवर सिंह राज,नरेश चौहान, कैलाशु पटेल,मुकेश चौहान, बालकृष्ण रायसागर, यशपाल कवंर, अशोक दीवान,विजय कुमार सहिस,कमलेश दिवाकर,शत्रुहन ओगरे,घनश्याम प्रसाद वर्मा, रमेश्वर यादव,देवेन्द्र कुमार,दर्शन जांगड़े,मोहन चौहान,शाहिल कुमार,एवं और कई सदस्य शामिल रहे। और आल इंडिया संपादक संघ कोरबा के नवनिर्वाचित पद ग्रहण करने हेतु संबोधित किया गया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!