
पाली (आई.बी.एन -24)पाली प्राचीन शिव मंदिर के समीप डडसेना युवा कलार समाज के तत्वाधान में विशाल भंडारा का आयोजन प्रातः 10 से देर शाम तक आयोजित किया गया है.इसके अलावा केराझरिया ग्राम के शिव मन्दिर स्थल मे 2 दिवसीय विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया है.कटघोरा ब्लड बैंक के तत्वाधान मे आयोजित शिविर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा. रक्त वीरो को प्रशस्ति पत्र और उपहार भी दिया जाएगा.

महाशिवरात्रि पर निकलेगी शिव बारात
श्री तुलसी मानस सत्संग सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष अभी महाशिवरात्रि पर्व पर नगर में शिव बारात निकाली जा रही है. जो काली मंदिर मादन रोड से प्रातः 10:00 बजे आरंभ होकर नगर के मुख्य मार्ग ,गुरुद्वारा, पुराना बस स्टेंड, गांधी चौक, बाजार रोड ,अटल चौक, पौड़ी चौक होते हुए शिव मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी. शिव बारात में भव्य झांकी, वाद्य यंत्र ,लोक नृत्य आदि अन्य कई अन्य आकर्षण के केंद्र होंगे।