WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
madhaypradeshक्राइमछत्तीसगढ़देशमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइलविदेश

स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के संरक्षक यादव ने जवाली केंद्रध्यक्ष के ऊपर कार्यवाही की मांग की है, सफाई कर्मचारियों को भृत्य बनाकर कार्य करवाया जा रहा है।

कटघोरा (आईबीएन-24) भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सदस्य व अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के संरक्षक राजेश यादव ने परीक्षा ड्यूटी में लगाए गये अंशकालीन सफाई कर्मचारियों को अंशकालीन भृत्य के रूप में कार्य करवाने की निंदा करते हुए तत्काल ड्यूटी से मुक्त करवाने तथा केंद्रध्यक्ष पर कार्यवाही की मांग प्रभारी मंत्री व शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम जी किया है।
श्री यादव ने कहा कि सफाई कर्मचारियों को सिर्फ सफाई कर्मचारियों तक ही कार्य करने का जारी शासन द्वारा जारी किया गया है किन्तु जवाली हायर सेकेण्डरी स्कूल के केंद्रध्यक्ष ने हिटलर की तरह आदेश जारी कर भृत्य की तरह कार्य करवा रहे है जो कि शासन का नियमों का अवहेलना करते हुए कार्य कराया जा है।केंद्राध्यक्ष जवाली ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए आदेश क्रमांक /बोर्ड परीक्षा/परीक्षा केंद्र परीक्षा 331031/2022/23/03/जवाली दिनांक 27/02/2023 जारी करते हुए आदेश जारी किया गया है।जो आगामी आदेश तक शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जवाली में कार्यरत रहेंगे।अंशकालीन सफाई कर्मचारी संघ के संरक्षक राजेश यादव ने कहा केंद्रध्यक्ष महोदय को पहले यह समझना चाहिए कि इनका नियुक्ति किस तरह से हुआ है।यहां यह बताना लाजमी हो कि किसी स्कूल में पदस्थ सफाई कर्मचारियों को अन्य कार्य कराया जाता है तो इसकी सारी जिम्मेदारी कार्य करवाने वाले की ऊपर होगी।संरक्षक ने साफ कहा है जो आदेश जारी किया गया वह सफाई कर्मचारियों के लिए है या भृत्यो के लिए है।श्री यादव ने जिला के प्रभारी मंत्री व शिक्षा मंत्री से मांग किया है ऐसे हिटलर शाही केंद्राध्यक्ष को हटा कर उचित कार्यवाही की मांग की है।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!