WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
previous arrow
next arrow
Uncategorizedक्राइमटेक्नोलॉजीधार्मिकमनोरंजनराजनीतिलाइफस्टाइल

राष्ट्रीय छात्रवृति परीक्षा में पाली अव्वल, समर्पित शिक्षको को शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित।

कोरबा(आईबीएन-24) प्रतिमाह 1000 की छात्रवृत्ति कक्षा 9वी से कक्षा बारहवीं तक प्रत्येक बच्चों को दिलाने वाली राष्ट्रीय योजना है- राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा।इस वर्ष कोरबा जिले से कुल 21 बच्चों ने सफलता के परचम लहराए, जिसमें से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तीनों स्थानों को अपने नाम करते हुए जिले भर में अकेले 18 बच्चों का चयन करा कर विकासखंड पाली ध्रुवतारे के रूप में अलग चमकने वाला सितारा बन चुका है, माननीय खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस.एन. साहू ने विकासखंड पाली की खुशी को अपनों में बांटते हुए तत्काल कार्यक्रम आयोजन कर सभी चयनित18 बच्चों के गणित व विज्ञान पढ़ाने वाले 11 शिक्षकों को प्राशा- माशा सैला के सजे-धजे मंच से जनपद सदस्य सरपंच पालकों की उपस्थिति में उन्हें सम्मान पत्र श्रीफल गुलदस्ता कलम आदि से सुशोभित किया। मंच से सम्प्रेषित उद्बोधन में शिक्षा अधिकारी साहू ने कहा कि हमारे सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं,जिन्होंने सुकृत्य कारनामा किया,इससे पहले भी हमारा पाली विकास खण्ड एकलब्य,राष्ट्रीय प्रतिभा खोज,उत्कर्ष,सैनिक स्कूल,नवोदय में तो 34 बच्चों ने बाजी मारी थी, साथ ही घुरसाय रजक माध्यमिक शाला कपोट को विशेष रूप से सराहा,जिन्होंने अकेले 4 बच्चों का चयन अपने मेहनत से किया। सभी प्रशंसा पत्र पाने वाले शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई ।जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया,उनमें घूर साय रजक,दिलकेश मधुकर,सुंदर लाल कश्यप,एन एन नेटी, छत्रपाल शांडिल्य, सुनील डीक़्सेना,भूषण कँवर संतोष वर्मा,चंद्र भूषण उपाध्याय, रविंद्रकुमार कँवर,रेवती रमण हैं, इसी तरह शासन की महती योजना सुग्घर पढ़ईया के चुनौती लेने वाले स्कूल, सामाजिक अंकेक्षण तथा अंगना में शिक्षा आयोजित करने वाले सभी माध्यमिक/प्राथमिक नुनेरा, बक्साही डोंगानाला,सैला, आदि स्कूलों को भी प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया,एफ एल एन टीम के सदस्य श्रीमती तृप्ति चंद्रवंशी,श्रीमती निर्मला शर्मा,संतोष कर्ष, हरिश्चंद्र जायसवाल, सुनील जायसवाल आदि को भी मंच से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड स्त्रोत अधिकारियों ने भी मंच से शिक्षा को आदत में शामिल करने उद्बोधन दिए, कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच श्रीमतीश्यामाकँवर,जनपद सदस्य,श्रीमती अमिता पैकरा, पूर्व सरपंच चंदन सिंह एसएमसी सदस्य इंदर सिंह जगत श्रीमती सूर्य लता यादव,श्रीमतीअनीता मरावी,श्रीमती रमीला निर्मलकर,श्रीमती नीमा पैकरा, श्रीमती रेखा विश्वकर्मा,श्रीमती गायत्री श्रीवास,श्रीमती प्रमिला मरावी,प्रधान पाठक राजेश तिवारी, प्रधान पाठक मनमोहन डिक्सेना, सुश्री शीतला वैष्णो, राजेंन प्रसाद,श्रीमती दीपमाला,श्रीमती रेखा तिवारी आदि उपस्थित थे ।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!