
संवाददाता : अनुज पाठक।
विश्वकर्मा पूजा पर बांकी मोंगरा विद्युत् सब स्टेशन मे बढ़े ही धूम धाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा सारे बिजली विभाग के कर्मचारी व अधिकारी बढ़े ही धूम धाम से पूजा अर्चना कर भगवान विश्कर्मा की पूजा कर आशीर्वाद लिए समस्त बिजली कर्मचारियों का बहुत ही सराहनीय कार्य देखने को मिला इस पूजा मे सहभागी रहे।

संजय लसार जीवन चौहान लखन पटेल प्रमोद शर्मा भरत दास पवन सोनी छोटे लाल यादव गोपी यादव राहुल ठाकुर दिनेश यादव प्रशांना इकबाल हिरा कमलेश मनमोहन निशा इन सभी कर्मचारियों का बहुद ही बढ़ा योगदान रहा