WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

विशाल निशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद उपचार शिविर 16/01/25 को बांकी मोगरा में…देखे पूरी खबर….

संवाददाता : साबीर अंसारी की रिपोर्ट

आईबीएन 24 न्यूज बांकी मोगरा : छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में स्थित एम जी एम आई हॉस्पिटल के सहयोग से जिला कोरबा के क्षेत्र बांकी मोंगरा के इंदिरा नगर सामुदायिक भवन मे दिनांक 16/01/24 को सुबह 10:00 बजे से एक दिवसीय नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद उपचार शिविर का आयोजन किया गया है जो युवा कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष शब्बीर खान के देखरेख मे किया जा रहा है।

शिविर में आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजों का मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा, जिन मरीजों का मोतिया बिंद ऑपरेशन होना है उनको अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड साथ मे लाना है
मोतियाबिंद के जाँच होने के बाद मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन हेतु उसी दिन एम जी एम अस्पताल रायपुर ऑपरेशन के लिए लाया जायेगा जिसमें आने जाने रहने एवं खाने की निशुल्क व्यवस्था दी जाएगी।

जो भी अपनी आँखों का जाँच या मोतियाबिंद का जाँच या उपचार कराना चाहते है वो असुविधा से बचने के लिए नीचे दिए गए संपर्क नंबर पर कॉल कर पहले हि अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे

सम्पर्क सूत्र 9131381846, 7489733780

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!