परिवहन चालक संघ ने नितिन गडकरी परिवहन मंत्री भारत सरकार के नाम सौंपे ज्ञापन।
बिलासपुर/रतनपुर (आई.बी.एन -24) कल दिनांक 1 जनवरी 2024 को परिवहन चालक संघ बिलासपुर संभाग के द्वारा नितिन गडकरी परिवहन मंत्री भारत सरकार को हिट एंड रन में लाए नए कानून को वापस लेने के संदर्भ में पत्र लिखा गया पत्र में लिखा गया है कि कुछ दिन पहले संसद में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा हिट एंड रन कानून में किसी वाहन चालक से एक्सीडेंट होने पर घायल व्यक्ति को छोड़कर भागने पर 10 साल की सजा व 10 लाख जुर्माने की की हिट एंड रन के नए कानून को संसद में पास व लागू किया गया, वाहन चालक कभी नहीं चाहते कि उनके वाहन से किसी भी प्रकार की एक्सीडेंट या घटना हो, वाहन चालक सिर्फ यह चाहते है कि चालक व उनके साथ वाहन पर सवार उनके साथी या ग्राहक सुरक्षित अपने मंजिल पर पहुंचे।
परिवहन चालक संघ के मीडिया प्रभारी महावीर यादव ने पत्रकारों को बताया कि संसद में लाए गए हिट एंड रन नए कानून वाहन चालकों के लिए न्याय संगत नहीं है और इसे वापस लिया जाए।
परिवहन चालक संघ के के सचिव माखनलाल नेताम व उपाध्यक्ष सत्येंद्र आयाम ने कहा कि इस नए कानून को वापस लिया जाए एवं वाहन चालकों के हित को समझते हुए नए कानून बनाए जाए।
परिवहन चालक संघ ने भोजपुरी टोल नाका बिलासपुर के पास तहसीलदार रतनपुर को ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर परिवहन चालक संघ के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष भरत लाल श्रोते परिवहन चालक संघ के प्रवक्ता कासिम खान सह मीडिया प्रभारी अशोक यादव एवं सैकड़ो सदस्यों की उपस्थिति रही ।