क्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

इंडियन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण रहा यादगार।

पाली (आई.बी.एन -24) इंडियन पब्लिक स्कूल पाली एवं चैतमा के विद्यार्थियों के लिए हाल ही में आयोजित शैक्षणिक भ्रमण अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं आनंददायक सिद्ध हुआ। इस अवसर पर स्कूल के बच्चे बिलासपुर स्थित प्लेनेटेरियम एवं कानन पेंडारी (जू) गए, जहाँ उन्होंने विज्ञान, प्रकृति और वन्यजीवन से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं।


प्लेनेटेरियम (तारामंडल) में विद्यार्थियों को खगोल विज्ञान से संबंधित रोचक तथ्यों, ग्रहों की संरचना, सौरमंडल, तारों और अंतरिक्ष की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया। बच्चों ने आधुनिक तकनीक के माध्यम से अंतरिक्ष के रहस्यों को समझा, जिससे उनमें वैज्ञानिक सोच और जिज्ञासा का विकास हुआ। विद्यार्थियों ने इस अनुभव को अत्यंत रोमांचक और प्रेरणादायक बताया।


इसके पश्चात सभी विद्यार्थी कानन पेंडारी (जू) पहुँचे, जहाँ उन्होंने विभिन्न प्रकार के वन्य प्राणियों को निकट से देखा। शेर, बाघ, हिरण, भालू, पक्षियों की अनेक प्रजातियाँ तथा अन्य जानवरों को देखकर बच्चे अत्यंत उत्साहित नजर आए। इस दौरान बच्चों को वन्यजीव संरक्षण, जैव विविधता और पर्यावरण संतुलन के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस पूरे शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन स्कूल के डायरेक्टर श्री राकेश मिश्रा एवं प्रिंसिपल श्रीमती शिवानी दुबे के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। प्रिंसिपल ने बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान देने की आवश्यकता पर बल दिया और ऐसे भ्रमणों को शिक्षा का अभिन्न अंग बताया। साथ ही शिक्षकों एवं स्टाफ ने पूरी यात्रा के दौरान बच्चों की सुरक्षा एवं अनुशासन का विशेष ध्यान रखा।
भ्रमण से लौटने के बाद बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ झलक रहा था। विद्यार्थियों ने कहा कि इस यात्रा से उन्हें बहुत कुछ नया सीखने का अवसर मिला और यह दिन उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा। अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबंधन की इस पहल की सराहना की और ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया।
कुल मिलाकर इंडियन पब्लिक स्कूल का यह शैक्षणिक भ्रमण ज्ञान, आनंद और अनुभव से भरपूर रहा, जिसने बच्चों की सीखने की रुचि को और अधिक मजबूत किया।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!