क्राइमछत्तीसगढ़राजनीतिस्वास्थय

कोरबा : इन ग्राम पंचायतों के 4 सचिवों की सेवा समाप्त, इनसे हर माह होगी रिकव्हरी पढ़े पूरी ख़बर।

कोरबा(आई.बी.एन- 24) जिले में पदस्थ ऐसे ग्राम पंचायत सचिव जिनका विभागीय जांच लंबित था, उनमें से 52 प्रकरण की विभागीय जांच की कार्यवाही पूर्ण करते हुए संबित मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा के द्वारा जांच समाप्त की गई है।
जिला पंचायत से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उक्त 52 कर्मचारियों में से 4 ग्राम पंचायत सचिवों की सेवा समाप्ति की गई है। 2 ग्राम पंचायत सचिवों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है तथा 1 कर्मचारी के द्वारा त्यागपत्र दिया गया है। उक्त कार्यवाही 6 माह के भीतर की गई है। इनमें सचिव प्रवीण कुमार यादव, कृपाल सिंह, ईश्वर धिरहे और भागवत सिंह की सेवा समाप्त की गई है। सचिव उदय सिंह आयाम, जान सिंह राज को अनिवार्य सेवानिवृत्ति की गई है एवं सुधाकर सिंह ग्राम पंचायत सचिव का त्यागपत्र स्वीकृत किया गया है।
0 इनसे वसूली की कार्रवाई हर महीने
इसी तरह खनिज न्यास मद, सी.सी. रोड निर्माण, 14वें वित्त आयोग एवं तालाब गहरीकरण योजनाओं में वित्तीय अनियमितता के फलस्वरूप वर्तमान पंचायत पदाधिकारियों एवं पूर्व पंचायत पदाधिकारियों के वित्तीय अनियमितता की कार्यवाही छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत् प्रकरण दर्ज कर समस्त अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) द्वारा सरपंचों से बकाया राशि की वसूली की कार्यवाही की जा रही है। संबंधित 7 ग्राम पंचायत कर्रानवापारा, छुरीखुदर्, अजगरबहार, बरपाली, बेला, अरसेना, बेला के सचिवों से 56 लाख 99 हजार 596 रुपए की कटौती, उनके वेतन से प्रतिमाह वसूली की कार्यवाही की जा रही है। संबंधित सचिवों में बिशोक सिदार, भूषण सिंह कंवर,संतलाल कैवत्र्य, विरेन्द्र किरण, मुखी सिंह, अजय कुर्रे व नागेन्द्र दीवान शामिल हैं।

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!