
पाली (आई.बी.एन -24) कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम शिवपुर में शासकीय जमीन का घोटाला सामने आया है। 5 एकड़ जमीन का एनओसी लेकर करीब 20 एकड़ बड़े झाड़ की जमीन पर निजी ग्रीन चुल बायो प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। इस मामले में राजस्व अमले ने खसरा नंबर में भारी छेड़छाड़ और कूटरचना की है, जिससे शासकीय भूमि को निजी बताया गया है।

घोटाले के मुख्य बिंदु:-
– 541 खसरा नंबर वाले जमीन का स्थानीय कई किसानों को कृषि पट्टा प्राप्त है।
– वन विभाग ने वर्ष 2000 में इस 541 खसरा नंबर वाले जमीन पर पौधारोपण का कार्य कराया था।
– अवैध कब्जा कर और पट्टे की खरीद-फरोस्त कर ग्रीन चुल बायो प्लांट का निर्माण किया जा रहा है।
– राजस्व अमले ने कूटरचित दस्तावेज, किसान किताब व चौहद्दी तैयार कर शासकीय भूमि को निजी बताया है।

– बड़े झाड़ के जंगल भूमि का रजिस्ट्री, सीमांकन, बटांकन का नियम नहीं है।
– वन संरक्षण अधिनियम 1080 की धारा 2 के तहत राजस्व दस्तावेजों में बड़े झाड़ के जंगल के रूप में दर्ज जमीन का आवंटन को केंद्र शासन की अनुमति के बगैर राज्य शासन के अधिकारी नहीं कर सकते।

आंदोलन और शिकायतें :-
कृषि भूमि स्वामियों ने इस बड़े झोलझाल की शिकायत राजस्व अधिकारियों व जिला प्रशासन से की है, लेकिन मामले में अबतक कोई कार्रवाई देखने को नहीं मिली है।