
कोरबा (आई.बी.एन -24) कुसमुंडा क्षेत्र से प्रभावित ग्राम भैसमाखार के भू विस्थापितों ने बसावट की मांग को लेकर मनगांव के पास कुसमुंडा गेवरा बाईपास रोड में चक्काजाम सुबह 10 बजे से शुरू कर दिया है। चक्काजाम को समर्थन करते हुए माकपा और किसान सभा के कार्यकर्ता भी भू विस्थापितों के साथ चक्काजाम में शामिल हुए।