WhatsApp Image 2024-03-22 at 3.00.41 PM
WhatsApp Image 2024-08-28 at 5.27.41 PM
sakriyaad
previous arrow
next arrow
Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़राजनीति

नवाचारी शिक्षिका ने कराया जन्मदिन पर न्योता भोज का आयोजन।

कटघोरा विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला मुढाली कि नवाचारी शिक्षिका श्रद्धा शर्मा जो निरंतर नये नये सिखने कि प्रविधियों का उपयोग कर अक्षर, शब्द, वाक्यांश, अनुच्छेद एवं कहानियो को समझ के साथ पढ़ने एवं लिखने कि लर्निंग आउटकम को प्राप्त करने मे सफलता हासिल कि साथ ही गणित मे गणितीय संक्रियाओ, एवं व्यावहारिक गणित को दैनिक जीवन से सह-सम्बन्ध स्थापित करते हुए सवालों को रोचक तरीके से प्रस्तुत कर पाने मे सफल शिक्षिका ने आज अपने जन्मदिन को शाला परिवार के साथ मनाने एवं नन्ही मुस्कानो के साथ सहेजने का फैसला लिया |साथ ही विगत वर्षो कि भांति परंपरा के अनुसार प्रत्येक माह बच्चों का जन्मदिन मनाने कि परम्परा रही है परन्तु इस वर्ष अपरिहार्य कारणों से नहीं मना पाये थे|ऐसे ग्यारह बच्चों का जन्मदिन भी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया


शिक्षिका ने अपने जन्मदिन के अवसर पर शाला स्तर मे आंशिक न्योता भोज का आयोजन कराया जिसमे बच्चों के लिए मैगी, मिक्चर, केक,मिष्ठान एवं पुरी सब्जी का वितरण किया गया |बच्चों ने आनंदपूर्वक माहौल मे न्योता भोज का लुत्फ़ उठाया |आज के इस न्योता भोज से प्रेरित होकर गांव से आये अन्य अभिभावकों ने भी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा भी भविष्य मे न्योता भोज का आयोजन कराने का हरसंभव प्रयास रहेगा |
विद्यालय कि प्रधान पाठिका नीलमणि एक्का एवं सहायक शिक्षक शिवकुमार श्रीवास ने संयुक्त रूप से शालेय परिवार कि ओर से उपहार स्वरुप शाल, पेन और डायरी भेंट कर उनके दीर्घायु एवं उज्जवल भविष्य कि मंगल कामनाये दी गई |
आज इस अवसर पर प्रधान पाठिका नीलमणि एक्का सहायक शिक्षक शिवकुमार श्रीवास शाला प्रबंध समिति उपाध्यक्ष नंदनी किरण, मोंगरा बाई, रुखमणि बाई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राधा बाई, सहायिका शकुंतला बाई, बंधन बाई, प्रमिला बाई एवं अन्य अभिभावकगन विशेष रूप से उपस्थित रहे |अंत मे शिक्षिका श्रद्धा शर्मा के द्वारा उपस्थित समुदाय एवं सभी शुभचिंतको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया |

Indian Business News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!